
एजबेस्टन टेस्ट: रूट-बेयरस्टो के शतकों से इंग्लैंड ने भारत को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
एजबेस्टन में हुए सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया है।
जीत के लिए मिले 378 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांचवे दिन जो रूट (142*) और जॉनी बेयरस्टो (114*) के शतकों से हासिल कर लिया।
यह पहला मौका है, जब भारत 350 रनों से बड़े लक्ष्य का बचाव नहीं कर सका हो।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
पहली पारी में भारत ने रविंद्र जडेजा (104) और ऋषभ पंत (146) के शतकों की मदद से 416 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी जॉनी बेयरस्टो (106) के शतक के बावजूद 284 रन ही बना सकी।
पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 245 पर ही सिमट गई।
जवाब में इंग्लैंड से रूट और बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी करके जीत दर्ज की।
एंडरसन
एंडरसन ने 32वीं बार टेस्ट में लिया फाइव विकेट हॉल
जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट चटकाए। यह 32वां मौका है जब एंडरसन ने टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन छठे सबसे अधिक बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन से अधिक बार यह कारनामा मुथैय्या मुरलीधरन (67), शेन वॉर्न (37), सर रिचर्ड हैडली (36), अनिल कुंबले (35) और रंगना हेराथ (34) ने किया है।
बेयरस्टो
बेयरस्टो ने दोनों पारियों में लगाए शतक
इंग्लैंड की जीत के सबसे बड़े नायक जॉनी बेयरस्टो रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक लगा दिए। वह टेस्ट की दोनों पारियो में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं।
बेयरस्टो के 87 मैचों के बाद 12 शतक हो गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में तीन शतक लगाए थे।
इस साल बेयरस्टो ने अपना छठा टेस्ट शतक लगाया है।
SENA
SENA देशों में बुमराह ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में कप्तानी कर रहे बुमराह ने मैच के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की थी।
SENA देशों में बुमराह 100 विकेट पूरे करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने हैं। इस मामले में उनके आगे अनिल कुंबले (141), इशांत शर्मा (130), जहीर खान (119), मोहम्मद शमी (119) और कपिल देव (117) हैं।
विश्व रिकॉर्ड
बुमराह ने बल्ले से बनाया विश्व रिकॉर्ड
गेंदबाजी में इतिहास बनाने से पहले बुमराह ने मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी से विश्व रिकॉर्ड बनाया था। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंके गए एक ही ओवर में 29 रन बना दिए थे और इस ओवर में कुल 35 रन बने थे। ब्रॉड द्वारा फेंका गया यह ओवर टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर हो गया है।
इससे पहले सबसे महंगा ओवर 28 रनों का था जो तीन मौकों पर बन चुके थे।
रूट
रूट ने लगाया 28वां शतक
पहली पारी में 31 रन बनाने वाले रूट ने अपनी दूसरी पारी में टेस्ट करियर का 28वां शतक लगा दिया। वह सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली (27) और स्टीव स्मिथ (27) को पीछे छोड़ दिया है।
रूट का यह भारत के खिलाफ नौवां शतक है। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने इस साल अपना पांचवा शतक लगा लिया है।
पंत
पंत ने बनाए ये रिकॉर्ड
एजबेस्टन टेस्ट में ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक (146) और दूसरी पारी में अर्धशतक (57) लगाया।
इसके साथ ही पंत एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।
Cricbuzz के मुताबिक बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें इंजीनियर ने 1973 में हुए टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 121 और 66 रन बनाए थे।
उपलब्धि
एंडरसन ने पूरे किए 100 कैच
एजबेस्टन टेस्ट के दौरान जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 100 कैच पूरे कर लिए हैं। वह टेस्ट में 1,000 रन, 100 विकेट और 100 कैच लेने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले शेन वार्न, इयान बॉथम, गैरी सोबर्स, कार्ल कूपर और जैक्स कैलिस ऐसा कर चुके हैं।
एंडरसन सिर्फ 10वें ऐसे इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने मैदानी फील्डिंग में 100 या उससे ज्यादा कैच पकड़े हैं।