IPL 2022 में इन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, जानिए प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पहली बार हिस्सा लेने वाली गुजरात टाइटंस (GT) चैंपियन बन गई है। बीते रविवार (29 मई) को हुए फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में GT ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस सीजन में कुछ अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है। ऐसे ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
SRH के गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गति से प्रभावित किया और वह 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' भी बने। उमरान ने IPL 2022 में 17 मैचों में 22.50 की औसत से 24 विकेट लिए। वह चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने GT के खिलाफ फाइव विकेट हॉल (5/25) भी लिया। शानदार प्रदर्शन के चलते उमरान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।
डेब्यू सीजन खेल रहे तिलक वर्मा ने 14 मैचों में 397 रन बनाए और अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस बीच उन्होंने 61 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक भी लगाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक को MI ने नीलामी में 1.70 करोड़ रुपये देकर अपने साथ शामिल किया। उन्होंने IPL 2022 में निरंतरता से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम का भरोसा जीता।
IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। हालांकि, SRH से राहुल त्रिपाठी ने 37.54 की औसत और 158.23 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाकर एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए। वह अभिषेक शर्मा (426) के बाद SRH से दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज रहे। पिछले सीजन में KKR से खेलने वाले त्रिपाठी को इस बार नीलामी में SRH ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मौकों पर अंतिम ओवरों में उम्दा गेंदबाजी से प्रभावित किया। इस सीजन में डेथ ओवर्स में अर्शदीप का इकॉनमी रेट 7.58 रहा। वहीं IPL 2022 में अर्शदीप ने 14 मैचों में 7.70 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर तीन विकेट लेना रहा।
LSG की ओर से पहली बार IPL खेल रहे मोहसिन खान ने कमाल का प्रदर्शन किया। वह IPL 2022 में छह से कम की इकॉनमी रेट वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने नौ मैचों में 14.07 की औसत और 5.96 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए। उनसे बेहतर इकॉनमी रेट सिर्फ सुनील नरेन (5.57) की रही। बता दें 23 वर्षीय मोहसिन को LSG ने 20 लाख रुपये के उनके बेस प्राइस में ही खरीदा था।