IPL: CSK की सफलता और RCB की असफलता के लिए द्रविड़ ने बताया ये कारण
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने चेन्नई सुपरकिंग्स के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम होने के कारण को बताया है।
द्रविड़ के मुताबिक चेन्नई की सफलता का कारण उनके मालिक इंडिया सीमेंट्स का पहले से क्रिकेट टीम चलाने का अनुभवी होना है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आखिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन में हमेशा निरंतरता की कमी क्यों देखने को मिलती है।
बयान
शुरु से ही अन्य टीमों के मुकाबले बढ़िया रही है CSK की स्काउटिंग
टिम विगमोरे और फ्रेडी विल्डे द्वारा लिखा किताब में द्रविड़ के हवाले से लिखा गया कि जब वे IPL में आए तो चेन्नई को काफी फायदा मिला क्योंकि उनके मालिक इंडिया सीमेंट्स को क्रिकेट टीम चलाने का पहले से ही अनुभव था।
उन्होंने आगे कहा, "CSK उनके द्वारा चलाई जाने वाली सबसे हाई प्रोफाइल टीम थी। उनके पास जमीन पर लोग थे और शुरु से ही अन्य टीमों के मुकाबले उनकी स्काउटिंग काफी अच्छी थी।"
RCB
टीम चयन में RCB हमेशा खराब रही है- द्रविड़
द्रविड़ ने तुलना करने हुआ बताया कि RCB की सोच सही नहीं रही है और वे शुरु से ही टीम चुनने में गलतियां कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "बैंगलोर ने कभी भी अपनी टीम को बैलेंस करने पर सही काम नहीं किया है। मेरे ख्याल से वे चयन और नीलामी में कभी अच्छे नहीं रहे हैं।"
द्रविड़ ने आगे बताया कि उन्होंने अच्छे गेंदबाजों को रखने की बजाय हमेशा आक्रामक बल्लेबाजों की ओर जाना पसंद किया।
दोनों टीमों में अंतर
दोनो टीमों के बीच द्रविड़ ने बताया ये अंतर
द्रविड़ के मुताबिक चेन्नई हमेशा अच्छे भारतीय खिलाड़ियों को लेती है और साथ ही वे अच्छी गेंदबाजी आक्रमण को भी तैयार करते हैं।
RCB के लिए द्रविड़ ने कहा कि वे शुरु में किसी एक खिलाड़ी पर काफी ज़्यादा पैसा खर्च कर देते हैं और फिर बाद में वे अच्छा गेंदबाज नहीं ले पाते हैं।
द्रविड़ ने युवराज सिंह का उदाहरण देते हुए RCB की नीलामी में सोच पर सवाल खड़ा किया।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है IPL में दोनों टीमों का प्रदर्शन
अब तक खेले 10 में आठ सीजन में चेन्नई ने फाइनल में जगह बनाई है। चेन्नई ने तीन बार IPL का खिताब जीता है।
इसके अलावा लगातर दो साल IPL खिताब जीतने वाली चेन्नई इकलौती टीम है।
RCB की बात करें तो अब तक खेले 12 में से केवल तीन बार वे फाइनल तक पहुंचे हैं।
हालांकि, तीनो ही बार उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
जानकारी
बैंगलोर के लिए ऐसा रहा है द्रविड़ का प्रदर्शन
द्रविड़ ने IPL के शुरुआती तीन सीजन RCB के लिए ही खेले थे। इस दौरान उन्होंने 43 मैचों में 898 रन बनाए थे। द्रविड़ ने इस दौरान चार अर्धशतक लगाए थे। द्रविड़ की मौजूदगी में टीम 2009 में फाइनल में पहुंची थी।