IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा यह इंग्लिश खिलाड़ी
स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से खुद को दूर कर लिया है। विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के लिए स्टार रहने वाले वोक्स ने दिल्ली कैपिटल्स को अपने इस निर्णय के बारे में बता दिया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि दिल्ली ने अभी से ही वोक्स के विकल्प की तलाश शुरु कर दी है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
दिल्ली को खलेगी वोक्स के अनुभव की कमी
IPL 2020 की नीलामी में दिल्ली ने वोक्स को डेढ़ करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था। दिल्ली ने नीलामी से पहले किवी पेसर ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस जाने दिया था और वोक्स को उनका बेहतरीन रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में किसी भी टीम के लिए प्रभाव डालने में सक्षम रहने वाले वोक्स दिल्ली के लिए भी मजबूत कड़ी साबित हो सकते थे।
खुद को फ्रेश रखने के लिए IPL छोड़ रहे हैं वोक्स
रिपोर्ट्स की मानें तो वोक्स ने खुद को IPL 13 से इसलिए दूर रखा है ताकि वह खुद को इंटरनेशनल समर के लिए फ्रेश रख सकें। दिल्ली के लिए यह काफी बड़े झटके के रूप में आया है क्योंकि तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा और ईशांत शर्मा फिलहाल चोटिल हैं और शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे। टीम को अब रबाडा और ईशांत के पूरी तरह फिट और तैयार होने की जरूरत है।
कोलकाता और बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं वोक्स
श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ समाप्त होने के बाद इंग्लिश खिलाड़ी अपनी-अपनी IPL टीमों के साथ जुड़ेंगे। वोक्स IPL में पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक IPL में कुल 18 मैच खेले हैं और 23.04 की औसत के साथ 25 विकेट लिए हैं। निचले क्रम में वोक्स तेजी के साथ रन बनाने और अच्छी फील्डिंग करने में भी सक्षम हैं।
29 मार्च से शुरु होगा IPL 2020
IPL का 13वां संस्करण 29 मार्च से शुरु होगा। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनर-अप चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली सीजन का अपना पहला मैच 30 मार्च को अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी। इस बार केवल छह मैच ही शाम 04:00 बजे से खेले जाएंगे। रात के मुकाबला 08:00 बजे से ही शुरु कराए जाएंगे।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं दिल्ली में वोक्स को रिप्लेस
दिल्ली को वोक्स के लिए एक तगड़े विकल्प की जरूरत होगी। वे दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नोर्ट्जे और दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी को ला सकते हैं। वेस्टइंडीज के युवा अल्जारी जोसेफ के बारे में भी विचार किया जा सकता है।