IPL 2019 Match 28: KXIP के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी RCB, संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
IPL 2019 का 28वां मैच, किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 13 अप्रैल को रात 8 बजे से पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा।
इस सीज़न में जहां किंग्स इलेवन पंजाब 4 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है।
इस सीज़न में पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन।
जानकारी
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
KXIP और RCB के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, को इसमें पंजाब, RCB से आगे है। दोनों टीमों ने इस लीग में अब तक 22 मैच खेले हैं, जिसमें 12 मैच पंजाब ने जीते हैं, तो 10 मैचों में RCB को जीत मिली है।
प्लेइंग इलेवन
क्रिस गेल के बिना ही उतर सकती है किंग्स इलेवन पंजाब
इस मैच में क्रिस गेल का खेलना मुश्किल है। ऐसे में पंजाब के लिए इस मैच में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
तीन नंबर पर करुन नायर को मौका मिल सकता है। नायर पिछले मैच में मयंक अग्रवाल की जगह टीम का हिस्सा थे।
चार नंबर पर सरफराज खान, 5 नंबर पर डेविड मिलर और 6 नंबर पर मंदीप सिंह बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। सात नंबर पर सैम कर्रन खेल सकते हैं।
व्यक्तिगत
मुजीब-उर-रहमान की हो सकती है वापसी
मोहाली की पिच को देखते हुए इस मैच में मुजीब-उर-रहमान की वापसी हो सकती है। कप्तान आर अश्विन के साथ मुजीब स्पिन विभाग संभाल सकते हैं। पेस अटैक की ज़िम्मेदारी मोहम्मद शमी और हार्डस विल्युन के ज़िम्मे हो सकती है।
बल्लेबाज़ी
बल्लेबाज़ी है RCB की मज़बूत कड़ी
RCB के लिए एक बार फिर कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
तीन नंबर पर एबी डिविलियर्स, चार नंबर पर मार्कस स्टोइनिस और पांच नंबर पर मोईन अली का खेलना तय है।
इस सीज़न में RCB ने 6 और सात नंबर पर कई बल्लेबाज़ों को मौका दिया है, लेकिन अभी तक किसी ने भी प्रदर्शन नहीं किया है। इस मैच में शिवम दुबे और पवन नेगी इस पोज़ीशन पर खेल सकते हैं।
व्यक्तिगत
टिम साउथी को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने कुल्टर नाइल को रिप्लेस किया है, लेकिन वह इस मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में टिम साउथी, नवदीप सैनी और उमेश यादव अंतिम 11 का हिस्सा हो सकते हैं। स्पिन की ज़िम्मेदारी युजवेंद्र चहल पर रहेगी।
प्लेइंग इलेवन
KXIP और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुन नायर, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), मुजीब-उर-रहमान, मोहम्मद शमी और हार्डस विल्यून।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोईन अली, शिवम दुबे, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी और कुल्टर नाइल।
Dream XI
KXIP बनाम RCB: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- सरफराज़ खान, डेविड मिलर, विराट कोहली (उप-कप्तान) और एबी डिविलियर्स।
विकेटकीपर- केएल राहुल (कप्तान)।
3 ऑलराउंडर- सैम कर्रन, आर अश्विन और मोईन अली।
गेंदबाज़- नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।