LOADING...
IPL: लगातार 6 मुकाबले हारी RCB, जानें सितारों से सजी टीम के कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL: लगातार 6 मुकाबले हारी RCB, जानें सितारों से सजी टीम के कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड

Apr 08, 2019
12:33 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। रविवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से RCB को मात दी। इस सीज़न में RCB अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है और ये उसकी लगातर छठी हार है। इसके साथ ही RCB ने IPL में शुरुआती मैचों में सबसे खराब प्रदर्शन के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आइये जानते हैं RCB के शर्मनाक रिकॉर्ड्स।

क्या आप जानते हैं?

IPL के शुरूआती मैचों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली दूसरी टीम बनी RCB

IPL के शुरूआती मैचों में सबसे ज़्यादा खराब प्रदर्शन का रिकॉर्ड दिल्ली के नाम है। दिल्ली IPL 2013 में लगातार शुरूआती 6 मैच हारी थी। अब 6 साल बाद कोहली की कप्तानी में RCB ने दिल्ली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

शर्मनाक रिकॉर्ड

लगातार 7वीं बार हारी RCB

ये RCB का लगातार हार के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन है। पिछले सीज़न के आखिरी मैच में मिली हार को जोड़ ले, तो ये लगातार उसकी 7वीं हार है। इसके साथ ही RCB ने IPL में लगातार हार के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले 23 अप्रैल, 2017 से 7 मई, 2017 के बीच RCB लगातार 6 मैच हारी थी। अब 19 मई, 2018 से 7 अप्रैल, 2019 के बीच RCB 7 मैच हार गई है।

Advertisement

व्यक्तिगत

IPL में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने वाली टीम है RCB

IPL के इतिहास में किसी टीम द्वारा सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड RCB के नाम है। RCB 2017 में कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 49 रनों पर सिमट गई थी। साथ ही 10 ओवर से पहले ऑलआउट होने वाली RCB इकलौती टीम है।

Advertisement

जीत प्रतिशत

IPL में जीत प्रतिशत के मामले में सबसे पीछे हैं कोहली

IPL में जीत प्रतिशत के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी खराब है। कोहली ने IPL में 102 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें वह अपनी टीम को सिर्फ 44 मैचों में ही जीत दिला सके हैं। इस बीच कोहली का जीत प्रतिशत 45.45 का रहा है। इस मामले में कोहली, चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी, गंभीर, रोहित, सचिन, सहवाग, द्रविड़ और दिनेश कार्तिक से काफी पीछे हैं। इस मामले में धोनी 60.12 के साथ शीर्ष पर हैं।

व्यक्तिगत

RCB के बल्लेबाज़ के ही नाम है IPL का सबसे धीमा शतक

IPL में सबसे धीमा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी RCB के ही बल्लेबाज़ के नाम है। 2009 में मनीष पांडे ने RCB के लिए खेलते हुए 67 गेंदो में शतक बनाया था। जो अभी तक इस लीग का सबसे धीमा शतक है।

Advertisement