इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर्स के ग्लव्स, पैड्स और हेलमेट की मरम्मत करता है यह व्यक्ति
चेन्नई के चेपक क्रिकेट स्टेडियम के सामने एक 59 वर्षीय व्यक्ति सड़क के किनारे बैठा मिलता है और उस व्यक्ति के पास ढेर सारे क्रिकेट बैट, ग्लव्स और पैड मौजूद होते हैं। इस व्यक्ति का नाम आर भास्करन है और यह भारतीय क्रिकेटर्स के किट को रिपेयर करने का काम करते हैं। चेन्नई में होने वाले मैचों के लिए बाकयदा उन्हें जॉब कार्ड दिया जाता है और उनकी सेवा ली जाती है। आइए उनके बारे में जानें।
1993 में पहली बार भास्करन को मिला था मैच देखने का मौका
1993 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के समय मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय टीम के कप्तान थे और उसी समय भास्करन को पहली बार स्टेडियम के अंदर से मैच देखने का मौका मिला था। हालांकि, भास्करन को यह मौका उनके काम की वजह से मिला था क्योंकि वह क्रिकेट के फैन नहीं हैं। भास्करन कहते हैं, "अपने काम के कारण मैं क्रिकेट के बारे में जानता हूं अन्यथा मैं इसका फैन नहीं हूं।"
अपने हर काम के लिए भास्करन की ही सेवा लेते थे सचिन
भास्करन सड़क किनारे अपनी दुकान पर सचिन के साथ अपनी एक फोटो भी रखते हैं। इस फोटो में दोनों लोग साथ खड़े हैं और स्माइल कर रहे हैं। वह सचिन को कैसे जानते हैं पूछने पर वह कहते हैं, "वह मेरे अच्छे दोस्त हैं। उनके सामानों की रिपेयरिंग केवल मैं ही करता हूं। मैंने उनके पैड्स, ग्लव्स और हेलमेट पर काम किया है। मेरे अलावा कोई और उनके लिए काम नहीं कर सकता।"
मैचों के दौरान उनकी सेवा लेता है तमिलनाडु क्रिकेट बोर्ड
तमिलनाडु क्रिकेट बोर्ड चेन्नई में होने वाले मैचों जिसमें IPL भी शामिल है के लिए भास्करन की सेवा लेता है। एक मैच के लिए भास्करन को 1,000 रूपये दिए जाते हैं। इसके अलावा उन्हें क्रिकटर्स द्वारा अच्छी टिप भी मिल जाती है। आम तौर पर भास्करन अपनी दुकान पर जूते, बैग और क्रिकेट के सामानों की रिपेयरिंग करके एक दिन में 500-1000 रूपये तक की आमदनी कर लेते हैं।
इस बार के IPL में भी मौजूद रहेंगे भास्करन
भास्करन ने इस साल के IPL के लिए मिले ड्यूटी पास को दिखाते हुए बताया कि वह इस साल भी प्लेइंग एरिया में मौजूद रहने वाले हैं। वह IPL के दौरान मौजूद रहेंगे और सभी टीमों के सामानों की रिपेयरिंग करेंगे।