IPL 2019: जानिए कौन-कौन सी टीमें कर सकती हैं प्लेऑफ में क्वालीफाई
IPL 2019 यानी IPL का 12वां सीज़न रोमांच के चरम पर पहुंच गया है। इस सीज़न में अभी तक 43 मैच हो चुके हैं, लेकिन कोई भी टीम फिलहाल प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है। हालांकि, CSK प्लेऑफ में वर्चुअल क्वालीफाई कर चुकी हैं, क्योंकि CSK ने 11 मैचों में 8 मैच जीत लिए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे सिर्फ एक जीत की ज़रूरत है। जानिए वो टीमें जो प्लेऑफ में कर सकती हैं क्वालीफाई।
प्वाइंट टेबल में टॉप-2 में हैं चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स
प्वाइंट टेबल में 8 जीत और +0.091 के नेट रन रेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पहले नंबर पर है। अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे सिर्फ एक जीत की और ज़रूरत है। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 7 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली का नेट रन रेट +0.181 है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली को बाकी तीन मैचों में से 2 मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
मुंबई इंडियंस भी कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई
मुंबई इंडियंस फिलहाल प्वाइंट टेबल में 6 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं चेन्नई और दिल्ली की तुलना में मुंबई को नेट रन रेट (+0.357) बेहतर है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए मुंबई को बाकी तीनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी, लेकिन बाकी टीमों के खराब प्रदर्शन के कारण 8 जीत के साथ भी मुंबई प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है। मुंबई को अब चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच खेलने हैं।
SRH भी कर सकती है क्वालीफाई
SRH फिलहाल 10 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। हालांकि, SRH के नेट रन रेट +0.654 सबसे बेहतर है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए SRH को कम से कम 16 प्वाइंट्स की ज़रूरत है।
पंजाब को भी है प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद
KXIP 11 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवे स्थान पर है। पंजाब का नेट रन रेट (-0.117) भी निगेटिव में है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए पंजाब को बाकी तीनों मैच जीतने होंगे। साथ ही अगर हैदराबाद अपने बाकी चार मैचों में से तीन मैच जीत लेती है, तो पंजाब की मुश्किले बढ़ जाएंगी। अगर पंजाब और हैदराबाद के प्वाइंट्स बराबर हुए, तो जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा वही टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करेगी।
दूसरी टीमों के रिज़ल्ट पर निर्भर रहेगी कोलकाता और पंजाब की किस्मत
कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचना अब दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर है। कोलकाता को अपने मैच तो जीतने ही होंगे। साथ ही उसे पंजाब और हैदराबाद की हार की भी दुआ करनी होगी। कोलकाता 11 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है। कोलकाता का नेट रन रेट -0.050 है। कोलकाता को हर हाल में अब बाकी तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। साथ ही नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा।
राजस्थान और बैंगलोर की भी बाकी है उम्मीद
राजस्थान और बैंगलोर की भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद अभी बाकी है। लेकिन, इन दोनों टीमों को अपने मैचों में तो जीतने ही होंगे। साथ ही कोलकाता, पंजाब और हैदराबाद की हार की दुआ भी करनी होगी। प्वाइंट टेबल में राजस्थान और RCB 8-8 अंक के साथ 7वें और 8वें स्थान पर है। नेट रन रेट में राजस्थान कोहली की बैंगलोर से बेहतर है। राजस्थान का नेट रन रेट जहां -0.390 है वहीं RCB का -0.683 है।