Page Loader
सरकार ने कहा तो कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराएंगे ईडन गार्डन- सौरव गांगुली

सरकार ने कहा तो कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराएंगे ईडन गार्डन- सौरव गांगुली

लेखन Neeraj Pandey
Mar 25, 2020
01:31 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में लोगों को प्रभावित किया है और भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार तमाम जरूरी कदम उठा रही है और इसमें भारत के लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) के प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वह ईडन गार्डन स्टेडियम को एकांतवास के लिए उपलब्ध रखेंगे।

बयान

सरकार ने कहा तो देंगे ईडन की सुविधाएं- गांगुली

गांगुली ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर ईडन की इंडोर सुविधाओं के साथ ही खिलाड़ियों के रहने की जगह को भी सरकार को देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने PTI से कहा, "यदि सरकार ने हमसे कहा तो हम निश्चित तौर पर अपनी सुविधाएं देने के लिए तैयार हैं। समय के हिसाब से जिस भी चीज की जरूरत होगी हम वह करने के लिए तैयार हैं। ऐसा करने में हमें कोई दिक्कत नहीं है।"

लॉकडाउन का दर्द

लॉकडाउन के दौरान छलका था गांगुली का दर्द

कोरोना वायरस से निपटने के लिए जब बंगाल सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी तो गांगुली ने ट्विटर पर खाली सड़को की फोटो डालते हुए लिखा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह अपने शहर को इस तरह देखेंगे। गांगुली ने लिखा था, 'कभी नहीं सोचा था कि अपने शहर को इस तरह देखूंगा। सुरक्षित रहिए। हमारी भलाई के लिए यह भी जल्द बदलेगा। सभी को प्यार और दुलार।'

जानकारी

पुडुचेरी में भी हो चुकी है ऐसी घोषणा

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी ने भी हाल ही में अपने छात्रावास को पुडुचेरी के मरीजों के एकांतवास के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। कोरोना से संक्रमित मरीजों को यहां रखा जा सकेगा।

लॉकडाउन

21 दिनों के लिए लॉकडाउन हुआ पूरा देश

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीती रात 08:00 बजे सभी देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे भारत को अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन में रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस लॉकडाउन को भी कर्फ्यू के समान ही समझा जाए और बिना अतिआवश्यक कारण के लोग घरों से ना निकलें। राज्य सरकारों को इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

जानकारी

भारत में ऐसा रहा है कोरोना का असर

भारत में फिलहाल कोरोना के 550 से अधिक एक्टिव केस हैं और 11 लोगों की इससे जान जा चुकी है। पूरी दुनिया में अब चार लाख से ज़्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 20,000 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है।