#CSKvMI: MI ने CSK को चेन्नई में हराया, जानें मैच में बने रिकार्ड्स
IPL 2019 के 44वें मैच में MI ने CSK को 46 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI ने रोहित शर्मा (67) की बदौलत 155 रनों का स्कोर खड़ा किया था। मिचेल सैंटनर ने मात्र 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK ने 60 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। मैच जीत कर MI अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है।
पहली बार मुंबई के खिलाफ नहीं खेले धोनी
एमएस धोनी को जल्दी कोई मुकाबला मिस करते नहीं देखा जाता है, लेकिन इस सीजन वह CSK के लिए दो मैच मिस कर चुके हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि धोनी ने मुंबई के खिलाफ टी-20 मुकाबला मिस किया है।
CSK के खिलाफ सबसे ज़्यादा IPL अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने रोहित
रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 48 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। रोहित ने इस दौरान छह चौके और तीन छक्का लगाया। IPL में CSK के खिलाफ यह रोहित शर्मा का सातवां अर्धशतक था और वह CSK के खिलाफ सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। छह अर्धशतक लगाकर डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तो वहीं शिखर धवन और विराट कोहली तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
पिछले 19 होम मैचों में दो हार और दोनों ही बार MI के खिलाफ
अपने घर में खेले पिछले 19 मुकाबलों में से CSK ने केवल दो मुकाबलों में हार झेली है और दोनों ही बार उन्हें मुंबई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। CSK को इस सीजन हरा पाना टीमों के लिए बेहद कठिन रहा, लेकिन MI उन्हें इस सीजन दो बार हराने वाली इकलौती टीम है। IPL में स्कोर का पीछा करते हुए CSK तीन बार ऑलआउट हुई है और तीनों ही बार मुंबई के खिलाफ हुई है।
एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने 3.4 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट झटके और CSK के खिलाफ सबसे ज़्यादा 30 विकेट हासिल कर लिए हैं। मलिंगा एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
CSK को सबसे ज़्यादा बार हराने वाली टीम है MI
MI ने CSK को IPL में 15 बार हराया है और वे CSK को सबसे ज़्यादा बार हराने वाली टीम हैं। KXIP और RCB ने CSK को 8-8 बार हराया है। सुरेश रैना ने पांच बार CSK की कप्तानी की है जिसमें से चार मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। CSK ने रैना की कप्तानी में लगातार चार मैच गंवाए हैं। इस सीजन रैना ने दो बार कप्तानी की है और दोनों ही बार CSK को हार मिली है।
IPL में सातवीं बार ऑलआउट हुई CSK
CSK आज 109 रनों पर ऑलआउट हुई जो उनका IPL में तीसरा सबसे कम स्कोर है। IPL में CSK सात बार ऑलआउट हो चुकी है जिसमें उनका न्यूनतम स्कोर 79 था। मुंबई ने सबसे ज़्यादा चार बार CSK को ऑलआउट किया है।
इस तरह मिली मुंबई को जीत
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। एविन लेविस (32) और हार्दिक पंड्या (23) ने भी उपयोगी पारियां खेली। जवाब में बल्लेबाजी करते उतरी CSK की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 60 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। मुरली विजय ने 38 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।