Page Loader
IPL 2019 Match 44: CSK और MI में होगी जंग, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Match 44: CSK और MI में होगी जंग, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन

Apr 26, 2019
09:55 am

क्या है खबर?

IPL 2019 का 44वां मैच, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 26 अप्रैल को रात 08:00 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न में जब मुंबई के वानखेड़े में ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो MI ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में CSK अपने घर में जीत दर्ज कर मुंबई में मिली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स।

क्या आप जानते हैं?

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

CSK और MI के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें मुंबई, CSK से काफी आगे है। दोनों टीमों ने इस लीग में 25 मैच खेले हैं, जिसमें 14 मैच मुंबई ने जीते हैं, तो सिर्फ 11 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है।

बल्लेबाज़ी

वाटसन के फॉर्म में आने से मज़बूत हो गई है CSK की बल्लेबाज़ी

शेन वाटसन ने पिछले मैच में 96 रनों का पारी खेली थी। ऐसे में वाटसन के फॉर्म में आने से CSK की बल्लेबाज़ी और मज़बूत हो गई है। प्वाइंट टेबल में टॉप पर होने के कारण टॉप में डू प्लेसिस, शेन वाटसन और सुरेश रैना खेल सकते हैं। चार नंबर पर रायडू, पांच नंबर पर केदार जाधव और 6 नंबर पर धोनी का खेलना तय है। इसके बाद ड्वेन ब्रावो फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।

जानकारी

एक बार फिर तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है चेन्नई

चेन्नई की धीमी और सूखी पिच को देखते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह हरभजन सिंह एक बार फिर अंतिम 11 का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर और दीपक चहर एक बार फिर एक्शन में दिख सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन की हो सकती है वापसी

रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है। तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव, चार नंबर पर ईशान किशन और पांच नंबर पर पोलार्ड बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। 6 नंबर पर क्रुणाल पंड्या और सात नंबर पर हार्दिक पंड्या फिनिशर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। पिच को देखते हुए राहुल चहर और मयंक मार्कंडेय के रूप में दो स्पिनर्स को मौका मिल सकता है। तेज़ गेंदबाज़ी लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के ज़िम्मे हो सकती है।

प्लेइंग इलेवन

CSK और MI की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वाटसन, फॉफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर और इमरान ताहिर। MI की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।

Dream XI

CSK बनाम MI: हमारी बेस्ट Dream XI

4 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना और शेन वाटसन। विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक। 2 ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो (उप-कप्तान) और क्रुणाल पंड्या। गेंदबाज़- जसप्रीत बुमराह, दीपक चहर, इमरान ताहिर और राहुल चहर। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।