#RCBvDC: रबाडा की करियर बेस्ट बॉलिंग, अय्यर की कप्तानी पारी से DC ने RCB को हराया
क्या है खबर?
IPL 2019 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने विराट कोहली (41) की जुझारू पारी की बदौलत 149 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर (67) की शानदार पारी की बदौलत चार विकेट से मुकाबला जीत लिया।
जानें, मैच से जुड़े दिलचस्प आंकड़े और कुछ रिकॉर्ड्स।
कगीसो रबाडा
रबाडा ने की अपनी करियर बेस्ट बॉलिंग
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया।
रबाडा ने चार ओवरों में 21 रन देकर चार विकेट हासिल किये और उन्होंने दिल्ली के लिए 2008 में ग्लेन मैक्ग्राथ के 29 रन देकर चार विकेट लेने के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है।
यह दिल्ली के किसी गेंदबाज का RCB के खिलाफ किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इसके अलावा यह रबाडा का टी-20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
विराट कोहली
कोहली ने खेली जुझारू पारी
पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले RCB के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर 41 रनों की जुझारू पारी खेली।
इस पारी के साथ ही कोहली ने दिल्ली के खिलाफ IPL में 802 रन बना लिए हैं। एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 803 रन बनाए हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह मिली दिल्ली को जीत
बैंगलोर ने कोहली की 41 और मोईन अली की 18 गेंदों में 32 रनों की तेज पारी की बदौलत 149 रन बनाए थे।
रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए और डेथ ओवर्स में बैंगलोर को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली ने पहले ओवर में ही शिखर धवन का विकेट गंवा दिया, लेकिन अय्यर ने 67 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत दिल्ली ने मुकाबला चार विकेट से जीत लिया।
हार
बैंगलोर ने की लगातार 6 मैच हारने के रिकॉर्ड की बराबरी
बैंगलोर की यह छठी हार थी और इसी के साथ सीजन की शुरआत में लगातार छह मुकाबले हारने वाली बैंगलोर दूसरी टीम बन गई है।
2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने लगातार छह शुरुआती मुकाबले हारे थे और अब बैंगलोर ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इसके अलावा यह बैंगलोर की IPL में लगातार सातवीं हार भी है। पिछले सीजन 19 मई, 2018 को बैंगलोर ने हार झेली थी और इस सीजन लगातार छह मुकाबले हार चुके हैं।