IPL 2019 Match 50: चेन्नई में CSK के सामने होगी दिल्ली, जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
IPL 2019 का 50वां मैच, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 1 मई को रात 8 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीज़न में जब इससे पहले दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो चेन्नई ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में दिल्ली घर में मिली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी।
आइये जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और बेस्ट ड्रीम इलेवन।
क्या आप जानते हैं?
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
CSK और DC के बीच हेड-टू-हेड की बात करें तो इसमें चेन्नई, दिल्ली से काफी आगे है। दोनों टीमों ने अब तक 19 मैच खेले हैं, जिसमें 13 मैच CSK ने जीते हैं और सिर्फ 6 मैचों में ही दिल्ली को जीत नसीब हुई है।
प्लेइंग इलेवन
एम एस धोनी की हो सकती है वापसी
इस मैच में कप्तान एम एस धोनी और फॉफ डू प्लेसिस की वापसी हो सकती है। ऐसे में शेन वॉटसन और डू प्लेसिस ओपनिंग कर सकते हैं।
तीन नंबर पर सुरेश रैना, चार नंबर पर अंबाती रायडू और पांच नंबर पर केदार जाधव खेल सकते हैं। इसके बाद एम एस धोनी और ड्वेन ब्रावो फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
साथ ही गेंदबाज़ी की ज़िम्मेजारी रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और दीपक चहर पर हो सकती है।
बल्लेबाज़ी
बल्लेबाज़ी है दिल्ली की मज़बूत कड़ी
दिल्ली के लिए इस मैच में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर नज़र आएंगे।
शिखर के फॉर्म में आने से दिल्ली की बल्लेबाज़ी और मज़बूत हो गई है, जिसकी वजह से चार नंबर पर ऋषभ पंत अपना नेचुरल गेम खेल रहे हैं।
पांच नंबर पर कॉलिन इंगराम का खेलना तय है। वहीं 6 नंबर पर शरफेन रदरफोर्ड और सात नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं।
जानकारी
एक बार फिर एक्शन में नज़र आ सकते हैं नेपाल के संदीप लमिछाने
चेन्नई की पिच को देखते हुए इस मैच में भी संदीप लमिछाने को मौका मिल सकता है। साथ ही अमित मिश्रा जी का भी खेलना तय है। तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी कगीसो रबाडा और ईशांत शर्मा के कंधो पर रहेगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK और DC की संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वाटसन, फॉफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, और दीपक चहर।
DC की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इंगराम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शऱफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा और ईशांत शर्मा।
Dream XI
CSK बनाम DC: हमारी बेस्ट Dream XI
5 बल्लेबाज़- शिखर धवन (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, फॉफ डू प्लेसिस और सुरेश रैना।
विकेटकीपर- ऋषभ पंत।
2 ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो और अक्षर पटेल।
3 गेंदबाज़- कगीसो रबाडा, दीपक चहर और इमरान ताहिर (कप्तान)।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।