शिखर धवन को कोर्ट ने दी राहत, पत्नी आयशा मुखर्जी को दुष्प्रचार करने से रोका
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से राहत की सांस मिली है। कोर्ट ने धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी को उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने पर रोक लगा दी है। फैमिली कोर्ट ने अपने आदेश में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक मुखर्जी को क्रिकेटर के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ भी अपमानजनक पोस्ट नहीं करने या धवन की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली बात नहीं कहने का आदेश दिया है।
धवन का आरोप- उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करना चाहती हैं मुखर्जी
अदालत का आदेश धवन की उस याचिका पर आया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया था कि उनसे अलग रह रही पत्नी उनका करियर बर्बाद करने की धमकी दे रही है। धवन ने याचिका में दावा किया कि मुखर्जी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मालिक धीरज मल्होत्रा उनके खिलाफ मानहानिकारक संदेश भेजे हैं। धवन का आरोप है कि मुखर्जी उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करना चाहती हैं।
कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा?
जज हरीश कुमार ने अपने आदेश में कहा, "अगर आयशा को क्रिकेटर के खिलाफ वास्तविक में कोई शिकायतें हैं, तो वह उन्हें संबंधित प्राधिकरण में उठा सकती हैं उन्हें इसका अधिकार है।" जज ने आगे कहा, "आयशा को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, प्रिंट मीडिया, दोस्तों या रिश्तेदारों समेत किसी भी व्यक्ति के सामने अथवा किसी सार्वजनिक स्थान पर धवन के खिलाफ दुष्प्रचार करने से परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से रोका जाता है।"
कोर्ट ने धवन को दी बेटे से बात करने की इजाजत
कोर्ट ने धवन को उनके बेटे जोरावर से बात करने की स्वीकृती भी दी है। वह रोजाना आधा घंटा अपने बेटे से वीडियो अथवा फोन कॉल के जरिए बात कर सकेंगे। जोरावर, धवन और मुखर्जी का बेटा है जो ऑस्ट्रेलिया में मां के पास है।
2012 में हुई थी दोनों की शादी
ऑस्ट्रेलियाई मूल की मुखर्जी और धवन ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी। 2014 में जोरावर का जन्म हुआ था, वहीं 2021 में दोनों ने तलाक लिए अर्जी दी थी। मुखर्जी उम्र में धवन से 10 साल बड़ी हैं। उनकी मां बंगाली और पिता ऑस्ट्रेलियन हैं और वह अधिकतर समय ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। मुखर्जी की पहले भी शादी हुई थी, जिससे उनकी दो बेटियां हैं।
ऐसा रहा है धवन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
37 साल के धवन भारतीय टीम की ओर से 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। 58 टेस्ट क्रिकेट पारियों में सात शतकों की मदद से उन्होंने 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए हैं, वहीं 164 वनडे पारियों में 17 शतकों के सहारे उन्होंने 44.11 की औसत से 6,793 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 27.92 की औसत से 1,759 रन बनाए हैं।