IPL में CSK के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं धवन, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) सात में से चार मैच हार चुकी है और अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। आज रात को उनका सामना नौवें नंबर पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होने वाला है।
पंजाब को यदि इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन से बड़ी पारी की जरूरत होगी।
आइए जानते हैं चेन्नई के खिलाफ कैसा रहा है धवन का प्रदर्शन।
प्रदर्शन
चेन्नई के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं धवन
धवन चेन्नई के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। Cricketpedia के मुताबिक धवन ने चेन्नई के खिलाफ 27 मैचों में लगभग 41 की औसत के साथ 941 रन बनाए हैं।
वह चेन्नई के खिलाफ एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके हैं। चेन्नई के खिलाफ नाबाद 101 धवन का सर्वोच्च स्कोर रहा है। धवन ने चेन्नई के खिलाफ अपने रन लगभग 130 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं।
प्रमुख गेंदबाज
चेन्नई के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ धवन का प्रदर्शन
धवन ने लीग में सबसे अधिक विकेट ले चुके ड्वेन ब्रावो के खिलाफ 73 गेंदों में 112 रन बनाए हैं और तीन बार उनके खिलाफ आउट हो चुके हैं। चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा के खिलाफ धवन ने दमदार प्रदर्शन किया है। जडेजा के खिलाफ धवन ने 76 गेंदों में 114 रन बनाए हैं और केवल एक ही बार आउट हुए हैं।
ड्वेन प्रिटोरियस के खिलाफ धवन ने तीन गेंदों में तीन रन बनाए हैं।
बल्लेबाजी
स्पिनर्स के खिलाफ धवन ने की है तेज गेंदबाजों की अपेक्षा धीमी बल्लेबाजी
ओपनिंग बल्लेबाज धवन ने स्पिनर्स के खिलाफ 34.20 की औसत और 123.42 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं। वह स्पिनर्स के खिलाफ 59 बार आउट हो चुके हैं।
तेज गेंदबाजों के खिलाफ धवन ने 36.75 की औसत और लगभग 129 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं। तेज गेंदबाजों ने अब तक 108 बार धवन का विकेट चटकाया है। वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ 515 चौके लगा चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
धवन ने इस सीजन अब तक सात मैचों में 30.57 की औसत के साथ 214 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका सर्वोच्च स्कोर 70 रहा है। धवन ने अब तक 126.62 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।