बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: अहमदाबाद में होने वाला आखिरी टेस्ट देखेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाना है। इस मैच को देखने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बानेज भी मौजूद रहेंगे। इस स्टेडियम का नाम मोदी के नाम पर ही रखा गया है और यह पहला मौका होगा जब वह स्टेडियम में बैठकर भारत का कोई मैच देखेंगे। 9 मार्च से इस मैच की शुरुआत होगी।
ये है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
अहमदाबाद का यह स्टेडियम 1.3 लाख दर्शक क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के फाइनल में यहां रिकॉर्ड 1,01,566 दर्शक मैदान में पहुंचे थे। 2015 से पहले तक इसे मोटेरा के नाम से जाना जाता था, लेकिन फिर 800 करोड़ रुपये की लागत से इसे दोबारा बनाया गया और 24 फरवरी, 2020 को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम के साथ इसका उदघाटन हुआ था।