टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 168 रन से हराया और सीरीज 2-1 से अपने नाम ली।
पहले टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाली कीवी टीम दूसरे और तीसरे टी-20 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज अच्छी रही तो कई खिलाड़ियों ने निराश किया।
आइए इस सीरीज में कीवी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।
प्रदर्शन
पहले मैच के बाद कुछ खास नहीं कर पाए डेवोन कॉनवे
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
ऐसे में उम्मीद थी कि वह टी-20 सीरीज में भी वैसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे, लेकिन पहले टी-20 में शानदार 52 रन की पारी खेलने के बाद वो सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए।
लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 में उन्होंने 11 और अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के आखिरी टी-20 में उनके बल्ले से सिर्फ एक रन निकला।
फिन एलन
पूरे दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए फिन एलन
न्यूजीलैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज फिन एलन भारत के खिलाफ ये दौरा जल्द भूलना चाहेंगे।
वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज दोनों में वह एक भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। पहले टी-20 में उन्होंने 35, दूसरे मुकाबले में 11 और आखिरी टी-20 में इस कीवी बल्लेबाज ने सिर्फ 3 रन बनाए।
वनडे सीरीज में उन्होंने पहले मैच में 40 रन की पारी खेली थी और आखिरी दो वनडे में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
आंकड़े
डेरिल मिचेल ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले टी-20 मैच में शानदार 59 रन की पारी खेली और टीम की जीत में योगदान दिया।
दूसरे टी-20 में वह सिर्फ 8 रन बना पाए। आखिरी टी-20 में वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 35 रन की पारी खेली।
इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और छह रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
कप्तान
कैसा रहा कप्तान सेंटनर का प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर टी-20 सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। पहले टी-20 में उन्होंने 7 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 11 रन देकर 2 विकेट लिए।
दूसरे मैच में उन्होंने 19 रन की पारी खेली और 20 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए।
आखिरी टी-20 में इस खिलाड़ी ने 13 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्हें इस मैच में भी एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने 37 रन खर्च कर दिए।