एमएस धोनी वाला रोल निभाने में कोई परेशानी नहीं, परिस्थिति के हिसाब से खेलूंगा- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में महेन्द्र सिंह धोनी की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। धोनी मध्यक्रम में आकर पारी को संभालते थे और अनावश्यक खतरा नहीं लेते थे। कुछ ऐसा ही काम अब हार्दिक भी कर रहे हैं। हार्दिक ने कहा, "मुझे धोनी का रोल निभाने में कोई परेशानी नहीं है। पहले मैं छक्के लगाता था, लेकिन धोनी के जाने के बाद मेरी जिम्मेदारी बढ़ी है। यह स्वाभाविक तौर पर मेरे पास आई है।"
गेंदबाजी में भी काफी जिम्मेदार हुए हैं हार्दिक
हार्दिक ने केवल बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी काफी जिम्मेदारी दिखाई है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में हार्दिक ने टी-20 में पावरप्ले में भी गेंदबाजी करते हुए भारत को सफलता दिलाई है। इस पर हार्दिक ने कहा, "मैं किसी भी युवा गेंदबाज को प्रेशर में नहीं डालना चाहता। सीनियर होने के कारण मैं खुद प्रेशर लेता हूं और अपनी गेंदबाजी पर काफी काम कर रहा हूं।"