स्टीव ओ'कीफे का बड़ा बयान, कहा- ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिलेगी जीत
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पिछले 15 सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारत में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। साल 2004 के नागपुर टेस्ट के बाद उन्होंने भारत को केवल एक बार भारतीय सरजमीं पर हराया है। 15 मैचों में भारत को 11 में जीत मिली है। वहीं तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। उनकी एकमात्र जीत पुणे में 2017 में आई थी। इस मैच के हीरो स्टीव ओ'कीफे का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हरा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में मिलेगी जीत
ओ'कीफे ने हेराल्ड को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं इस टीम को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं उन खिलाड़ियों में से हूं जिन्हें भारतीय सरजमीं पर जीत मिली और वह टीम का हिस्सा रहे। हमने इसके बाद बहुत कुछ सीखा है। कई बार हम जीत के करीब भी आए, लेकिन हमें जीत नसीब नहीं हुई। अब मुझे विश्वास है कि इस बार हम सीरीज जीत जाएंगे। हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी है जो स्पिन को अच्छा खेलती है।"
मार्नस लाबुशेन भारत में करेंगे अच्छा प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा, "मार्नस लाबुशेन भारत में टेस्ट नहीं खेले हैं, लेकिन वह स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। हम उन्हें पहले देख चुके हैं। कैमरन ग्रीन भी शानदार खिलाड़ी हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह टीम मजबूत है।" पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आगे कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम आपको मैच में बने रहने के लिए बहुत ही कम मौके देती है। आपको उस मौके का फायदा उठाना होगा और मैच में मजबूत होना पड़ेगा।"
कैसा था ओ'कीफे का प्रदर्शन?
2017 पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 260 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 105 रन पर ऑलआउट हो गई। ओ'कीफे ने 35 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाए और भारतीय टीम दूसरी पारी में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भी ओ'कीफे ने 35 रन देकर छह विकेट लिए थे।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर। सीरीज का पहला टेस्ट मैच नौ फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में होगा। तीसरा मैच एक मार्च से धर्मशाला और चौथा मुकाबला अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू होगा।