हार्दिक पांड्या ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने बीते बुधवार (1 फरवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में ऑलराउंडर खेल दिखाया। 17 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेलने के बाद हार्दिक ने चार ओवर में 16 रन देते हुए चार विकेट भी लिए। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय कप्तान बने हैं। वनडे में सौरव गांगुली (5/34) और टेस्ट में कपिल देव (9/83) ने ये कारनामा किया है।
हार्दिक के नाम है ये बेहतरीन रिकॉर्ड
हार्दिक ने तीसरी बार भारत के लिए टी-20 मैच में 30 या उससे अधिक रन बनाने और चार विकेट लेने का कारनामा किया है। उनके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी एक भी बार ऐसा नहीं कर सका है। तीसरी बार चार विकेट लेकर हार्दिक संयुक्त रूप से युजवेंद्र चहल के साथ दूसरे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले भारतीय बने हैं। भुवनेश्वर कुमार (5) ने सबसे अधिक बार ये कारनामा किया है।