महिला टी-20 विश्व कप 2023 में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड्स, जानिए रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इसी महीने की 10 तारीख से महिला टी-20 विश्व कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है।
यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आठवां संस्करण होगा, जिसमें कुल 10 टीमें एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती हुई नजर आएंगी।
इस विश्व कप में कई रिकॉर्ड्स टूटने की कगार पर हैं। मेग लैनिंग, एलिसा पेरी, स्टैफनी टेलर, सोफी डिवाइन और हरमनप्रीत कौर जैसे बड़े नाम हैं टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड्स कायम कर सकती हैं।
रन
महिला टी-20 विश्व कप में कुल रन का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज सूजी बेट्स महिला टी-20 विश्व कप इतिहास में 1,000 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं।
वेस्टइंडीज की पूर्व कप्तान स्टैफनी टेलर (881) और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान लैनिंग (843) भी इस रिकॉर्ड के करीब हैं।
टॉप 10 रन-स्कोररों में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का औसत 40.33 सबसे बेहतर है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिसा हीली का स्ट्राइक रेट 131.92 इन खिलाड़ियों में सबसे प्रभावशाली है।
मैच
सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड, पेरी के पास रोहित को पीछे छोड़ने का मौका
ऑस्ट्रेलिया की स्टार हरफनमौला खिलाड़ी पेरी (36) के पास वर्तमान में महिला टी-20 विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
उनके बाद इस सूची में उन्हीं की साथी खिलाड़ी लैनिंग (34) और कीवी खिलाड़ी बेट्स (32) का नंबर है।
पेरी के पास टी-20 विश्व कप (पुरुष या महिला) में खेले गए सर्वाधिक मैचों के मामले में भारत के रोहित शर्मा के 39 मैचों के रिकॉर्ड को पार करने का भी मौका है।
आंकड़े
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच
लैनिंग (24) महिला टी-20 विश्व कप में एक कप्तान के रूप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं।
उन्हें इंग्लैंड की पूर्व महान खिलाड़ी शार्लेट एडवर्ड्स (24) से आगे निकलने के लिए केवल एक मैच और खेलना है।
कप्तान के रूप में लैनिंग 41.47 की औसत के साथ 705 रन बनाकर दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
वर्तमान में एडवर्ड्स 36.57 की औसत के साथ 768 रन बनाकर सूची में पहले नंबर पर हैं।
विकेट
टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज अन्या श्रुबसोल के नाम महिला टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
उन्होंने 12.48 की औसत और 5.32 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट लिए हैं।
पेरी सूची में 37 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पांच विकेट और लेते ही वह सूची में पहले नंबर पर आ जाएंगी।
दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल (35), वेस्टइंडीज की स्टैफनी (33) और ऑस्ट्रेलिया मेगन शुट्ट (30) आगामी टूर्नामेंट में आगे निकलना चाहेंगी।
मैच
सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत (146) 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर (पुरुष या महिला) बनने की कगार पर हैं।
हरमनप्रीत वर्तमान में केवल भारत के पुरुष कप्तान रोहित से पीछे हैं, जिन्होंने अब तक 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
पुरुष टीम मौजूदा घरेलू सत्र का आखिरी टी-20 मैच खेल चुकी है, वहीं हरमनप्रीत इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं।
अन्य महिला क्रिकेटरों में बेट्स (139), डेनियल व्हॉयट (138), हिली (136) और पेरी (133) हैं।
बल्लेबाजी
सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
कीवी बल्लेबाज बेट्स (3,683) वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट में टॉप रन-स्कोरर हैं।
इसके अलावा लैनिंग (3,256), टेलर (3,121), सोफी डिवाइन (2,950) और हरमनप्रीत (2,940) शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल खिलाड़ी हैं।
डिवाइन और हरमनप्रीत इस फॉर्मेट में 3,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के बेहद करीब हैं।
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मरूफ (2,560), एडवर्ड्स के 2,605 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ने से 45 रन दूर हैं।
गेंदबाजी
सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट
पाकिस्तान की ऑफ स्पिनर निदा डार (121) महिला टी-20 अंतरराष्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने से पांच विकेट दूर हैं।
वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद 125 विकेटों के साथ इस सूची में पहले नंबर पर हैं।
डार की इकॉनमी रेट (5.42) इस फॉर्मेट में शीर्ष 15 विकेट लेने वाली गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।
पेरी 119 विकेटों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर मजबूती से खड़ी हैं।
कप्तानी रिकॉर्ड
लैनिंग का शानदार कप्तानी रिकॉर्ड
लैनिंग 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाली पहली क्रिकेटर (पुरुष या महिला) बनने के करीब हैं।
वह टूर्नामेंट के दौरान ही इस रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, अगर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाती है।
लैनिंग ने 94 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया है जो एक रिकॉर्ड है। उनकी कप्तानी में टीम ने 70 मैच जीते हैं।
कम से कम 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में उनका 74.46 जीत प्रतिशत सबसे अच्छा है।
क्लब
3,000 रन और 100 विकेट क्लब
टेलर और डिवाइन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन और 100 विकेट की दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाली पहले क्रिकेटर (पुरुष या महिला) बनने की दौड़ में हैं।
टेलर (3,121) इस फॉर्मेट में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं और 100 विकेट लेने से दो कदम दूर हैं।
दूसरी ओर डिवाइन के नाम 110 विकेट हैं और वह 3,000 रनों का आंकड़ा छूने से 50 रन ही पीछे हैं।