PBKS बनाम CSK: धवन ने अर्धशतक लगाकर लीग में पूरे किए 6,000 रन, बनाए ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने खास उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में अपने IPL करियर में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनके IPL करियर और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
धवन ने लगाया अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए धवन अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने अपने IPL करियर का 46वां अर्धशतक 37 गेंदों में पूरा किया। यह पंजाब की ओर से मौजूदा सीजन में उनका दूसरा अर्धशतक है। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे धवन आखिरी ओवर तक नाबाद रहे और उन्होंने 59 गेंदों में 88 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के भी लगाए।
कोहली के बाद 6,000 रन वाले दूसरे बल्लेबाज बने धवन
आज के मुकाबले के शुरू होने से पहले धवन (5,998) को 6,000 रनों तक पहुंचने के लिए सिर्फ दो रनों की दरकार थी। उन्होंने पहले बल्लेबाजी के दौरान यह आंकड़ा छू दिया। बता दें IPL में धवन से पहले सिर्फ विराट कोहली यह आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने IPL 2021 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने 196 मैचों में 6,000 रन पूरे किए थे।
CSK के खिलाफ सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने धवन
धवन ने CSK के खिलाफ अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा है और उनके खिलाफ 1,000 रन पूरे किए हैं। वह IPL इतिहास में किसी एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। धवन अब CSK के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने CSK के खिलाफ 949 रन बनाए हैं।
धवन ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 9,000 रन
धवन ने अपने टी-20 करियर में 9,000 रन भी पूरे किए हैं और वह भारत की ओर से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने हैं। बता दें विराट कोहली (10,392)और रोहित शर्मा (10,048) उनसे पहले ये आंकड़ा छू चुके हैं। धवन खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 9,000 रन पूरे करने वाले विश्व के कुल 11वें खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 311 मैच में ये आंकड़ा पार किया है।