तीसरा टी-20: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दांव पर होंगे ये रिकॉर्ड्स
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुधवार को आमने-सामने हो रही हैं। अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। रांची में खेले गए पहले मैच को न्यूजीलैंड और लखनऊ में भारत को जीत मिली थी। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य आंकड़ों पर नजर जानते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
टी-20 क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 24 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है और न्यूजीलैंड 10 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों के बीच एक मैच टाई भी रहा है। न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर कुल 10 मैच खेले हैं, जिनमें से चार जीते हैं और छह में उसे का सामना करना पड़ा है। अहमदाबाद में न्यूजीलैंड पहली बार टी-20 मैच खेलने उतरेगा।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर आज अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे। वहीं कुलदीप यादव चार विकेट ले लेते हैं तो उनके 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे हो जाएंगे। माइकल ब्रेसवेल भी 50 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने से दो कदम दूर हैं। सूर्यकुमार एक चौका लगाते ही अपने 150 चौके पूरे कर लेंगे। वहीं अगर ये धुआंधार बल्लेबाज छह छक्के लग देते हैं तो उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे हो जाएंगे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम मोटेरा अहमदाबाद में छह टी-20 मैच खेले हैं। इनमें से चार में टीम को जीत मिली है तो वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा है। यहां का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 रन है। वहीं सबसे छोटा स्कोर 124/7 का है। इस मैदान पर खेले गए सभी मुकाबलों में विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार हिस्सा रहे हैं, लेकिन आज यह रिकॉर्ड टूट जाएगा। वह सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं।