सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर बिश्नोई को सता रहा फर्जी एनकाउंटर का डर, दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा
पंजाब के मशहूर गायक-रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भी नाम सामने आया है। इस बीच पंजाब पुलिस द्वारा बिश्नोई का फर्जी एनकाउंटर करने की खबरें भी चल रही है। इससे बिश्नोई बुरी तरह से घबरा गया है और मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर अपनी हिरासत पंजाब पुलिस को न देने की अपील की है।
रविवार को की गई थी मूसेवाला की हत्या
बता दें कि मूसेवाला रविवार शाम को महिंद्रा जीप से अपने दोस्त गुरविंदर और गुरप्रीत के साथ जवाहरके गांव जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से अन्य कार में सवार आठ हमलावरों ने उनकी जीप पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसमें मूसेवाला और उनके दोस्त घायल हो गए थ। बाद में मूसावाला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मूसेवाला की सुरक्षा कम करने पर राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की आलोचना हो रही है।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है हत्या की जिम्मेदारी
मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के डालकर इसकी जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा था मूसेवाला ने उनके भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। उसका बदला ले लिया है। इसी तरह मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बिश्नोई गैंग से भी अपने बेटे को जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही थी। पुलिस को शक है कि बराड़ से संपर्क कर बिश्नोई गैंग ने ही वारदात को अंजाम दिया है।
पंजाब पुलिस ने बनाई बिश्नोई को पूछताछ के लिए लाने की योजना
मामले में पंजाब पुलिस ने सोमवार को बिश्नोई से पूछताछ के लिए उसका रिमांड लेने और तिहाड़ जेल से पंजाब लाने की योजना बनाई थी। उसी के बाद से बिश्नोई को डर है कि पुलिस रिमांड लेकर उसका फर्जी एनकाउंट करेगी।
बिश्नोई ने सोमवार को पटियाला कोर्ट में दायर की थी याचिका
बिश्नोई ने सोमवार को अपने वकील विशाल चोपड़ा के जरिए पटियाला कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि बिश्नोई की जान को खतरा है। पंजाब पुलिस उसका फर्जी एनकाउंटर कर सकती है। इसी तरह बिश्नोई पर विरोधी गैंग के हमला करने का भी खतरा है। उन्होंने जेल में बिश्नोई की जान का खतरा बताते हुए उसकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।
दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई सुरक्षा की गुहार
पटियाला कोर्ट के याचिका पर सुनवाई से इनकार करने के बाद बिश्नोई के वकील ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने कहा कि बिश्नोई की जान को खतरा है। ऐसे में उसकी हिरासत पंजाब पुलिस को नहीं दी जानी चाहिए। इसी तरह कोर्ट दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल प्रशासन को यही भी आदेश दे कि बिश्नोई को जब भी पंजाब पुलिस की हिरासत में सौंपा जाए तो उसे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाये।
मूसेवाला का उनके पैतृक गांव में किया अंतिम संस्कार
इधर, आज पंजाब के मानसा जिले स्थित पैतृक गांव मूसेवाला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे और उन्होंने AAP की राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मूसेवाला के शव को सुबह अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल से घर लाया गया था। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। बता दें पोस्टमार्टम में मूसेवाला के शरीर में 25 गोलियां लगने की पुष्टि हुई है।
हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को जारी किया नोटिस
मामला पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट भी पहुंच गया है और कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी करते हुए किन-किन लोगों की सुरक्षा कम की गई, इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सरकार से इसका कारण भी पूछा गया है।