Page Loader
GT बनाम PBKS: रबाडा और धवन की बदौलत जीता पंजाब, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/IPL

GT बनाम PBKS: रबाडा और धवन की बदौलत जीता पंजाब, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
May 03, 2022
11:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को आठ विकेट से हरा दिया है। लगातार पांच जीत के बाद यह गुजरात की पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने साई सुदर्शन (65*) की बदौलत 143/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में पंजाब ने शिखर धवन (62*) की बदौलत मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह पंजाब ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 44 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। सुदर्शन (65*) एक छोर से लगातार रन बनाए, लेकिन कगीसो रबाडा ने चार विकेट लेकर गुजरात की पारी 143 पर समाप्त कर दी। स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब ने भी 10 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद धवन (62*) और भानुका राजपक्षे (40) ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

राशिद खान बल्लेबाजी पहली गेंद पर आउट हुए थे। यह 33वां मौका है जब टी-20 में वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

कगीसो रबाडा

IPL में तीसरे सबसे अधिक बार पारी में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रबाडा

पंजाब के लिए कगीसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 33 रन खर्च किए और सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। यह छठा मौका है जब IPL में रबाडा ने पारी में चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं। वह IPL में पारी में तीसरे सबसे अधिक बार चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। सबसे अधिक आठ बार यह कारनामा सुनील नरेन (8) ने किया है।

साई सुदर्शन

सुदर्शन ने लगाया पहला IPL अर्धशतक

17 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद साई सुदर्शन बल्लेबाजी के लिए आए थे। देखते ही देखते टीम का स्कोर 67/4 हो गया था। एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर से सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 50 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेलते हुए अपना पहला IPL अर्धशतक पूरा किया। सुदर्शन ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

अंक तालिका

अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंची पंजाब

सीजन की पांचवीं जीत हासिल करने के साथ ही पंजाब ने अंक तालिका में अच्छी छलांग लगाई है और पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गुजरात को सीजन की दूसरी हार मिली है, लेकिन वे अभी पहले स्थान पर बने हुए हैं। 10 मैचों में 369 रनों के साथ धवन सीजन के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। नौ मैचों में 17 विकेट के साथ रबाडा संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।