
इन खिलाड़ियों ने की संन्यास लेने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पिछले साल जून में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहा था। हालांकि, अब वह घरेलू क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र भी लिखा है।
युवराज भले ही घरेलू क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं, लेकिन कई बड़े क्रिकेटर्स ने संन्यास लेने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी की है।
एक नजर डालते हैं ऐसे ही बड़े क्रिकेटर्स पर।
#1
संन्यास लेने के बाद वापसी करने वाले संभवतः पहले क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट में 4,131 रन बनाने के बाद बॉब सिंपसन ने 1968 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
हालांकि, 1977 में 42 साल की उम्र में उन्होंने वापसी की और भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी की थी।
पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने 539 रन बनाए और चार विकेट भी लिए।
वापसी के बाद उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 738 रन बनाए और 1978 में आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला।
#2
वनडे से लिया संन्यास, लेकिन जल्द ही टीम में लौटे
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने मई 2012 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था ताकि वह टेस्ट पर ध्यान दे सकें।
हालांकि, जुलाई में ही उन्होंने अपने निर्णय को वापस लिया और वनडे टीम में वापसी के संकेत दिए थे।
2013 में उन्होंने नौ मैचों में 256 रन बनाए और फिर टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के लिए आखिरी लिमिटेड ओवर और 2014 में आखिरी टेस्ट खेला था।
#3
1999 विश्व कप से पहले लिया संन्यास, 2003 विश्व कप में की वेस्टइंडीज की कप्तानी
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने 1999 क्रिकेट विश्व कप से तीन हफ्ते पहले संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया था।
हालांकि, उन्होंने 2001 में वापसी की और 2003 क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज के कप्तान रहे थे।
वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और हूपर ने संन्यास लेकर युवा खिलाड़ियों को आने का मौका दिया।
संन्यास से वापसी के बाद उन्होंने 22 टेस्ट में 1,609 और 45 वनडे में 1,149 रन बनाए थे।
#4
2015 विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, दो साल बाद फिर लौटे
जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर ने 2015 विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर दो साल का काउंटी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।
हालांकि, 2017 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए वापसी की।
वापसी के बाद वह अब तक आठ टेस्ट में 562, 29 वनडे में 1,068 और 14 टी-20 में 284 रन बना चुके हैं।
उन्होंने 196 वनडे में 6,326, 31 टेस्ट में 2,055 और 40 टी-20 में 878 रन बनाए हैं।
#5
विश्व कप टीम से बाहर होने पर लिया संन्यास, दोबारा की वापसी
2019 विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने से निराश भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 03 जुलाई, 2019 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
हालांकि, अगस्त में ही उन्होंने अपने फैसले पर पलटी मारी थी और खुद को सिलेक्शन के लिए उपलब्ध बताया था।
उन्होंने पिछले साल हैदराबाद के लिए लिस्ट-ए और टी-20 मुकाबले खेले थे।
जल्द ही 34 वर्षीय रायडू चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते नजर आएंगे।
अन्य खिलाड़ी
संन्यास से वापसी कर चुके हैं पाकिस्तान के ये तीन महान खिलाड़ी
शाहिद अफरीदी ने 2006 में टेस्ट से संन्यास लेने के बाद 2010 में टेस्ट खेला और एक मैच बाद ही फिर संन्यास ले लिया था।
2011 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद संन्यास लेने वाले अफरीदी ने वापसी की और फिर 2015 विश्व कप खेला था।
1987 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इमरान खान ने वापसी करके 1992 विश्व कप में पाकिस्तान को चैंपियन बनाया था।
जावेद मियांदाद ने 10 दिन के अंदर ही संन्यास के फैसले को बदला था।