इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने घोषित की टीम
क्या है खबर?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।
मेज़बान टीम ने इस आगामी सीरीज़ के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है जिसमें वर्तमान टेस्ट सीरीज खेल रहे किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।
28 अगस्त से शुरु हो रही इस सीरीज को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा और सभी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
वापसी
जॉर्डन और मलान की हुई इंग्लिश टीम में वापसी
तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन और बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान की इंग्लिश टीम में वापसी हो गई है।
इन दोनों खिलाड़ियों को हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी।
जॉर्डन और मलान ने फरवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 के रूप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
लंबे समय बाद वापसी कर रहे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
डेविड विली
14 महीने बाद टी-20 टीम में लौटे विली
तेज गेंदबाज डेविड विली को विश्व कप 2019 की टीम से बाहर किए जाने के बाद हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज के साथ टीम में वापसी का मौका मिला था।
लंबे अंतराल के बाद वापसी करते हुए विली ने तीन मैचों में आठ विकेट लिए और 98 रन बनाने के साथ मैन ऑफ द सीरीज रहे।
इस प्रदर्शन के दम पर अब विली की 14 महीनों बाद टी-20 टीम में भी वापसी हो गई है।
बल्लेबाजी
मजबूत दिख रही है टीम की बल्लेबाजी
कप्तान इयोन मोर्गन की अगुवाई में इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है।
हालांकि, उन्हें कई मार्की खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरना होगा।
आयरलैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले जॉनी बेयरेस्टो और टॉम बैंटन से इस टी-20 सीरीज में भी अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
सैम बिलिंग्स को नवंबर 2019 के बाद पहली बार टी-20 टीम में शामिल होने का मौका मिला है और वह इसे भुनाना चाहेंगे।
जानकारी
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम
इंग्लिश टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुर्रन, जो डेन्ली, लेविस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, शाकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय और डेविड विली।
शेड्यूल
28 अगस्त से शुरु होगी सीरीज़
टी-20 सीरीज़ की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और इसका अंत 01 सितंबर को हो जाएगा। सभी मैच एक-एक दिन के अंतराल में खेले जाएंगे।
जून में ही पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यों की टीम घोषित की थी जिसमें मोहम्मद आमिर का नाम शामिल नहीं था।
16 खिलाड़ियों ने पहले और दूसरे टेस्ट की टीम में जगह बनाई और बाकी खिलाड़ी टी-20 सीरीज़ की तैयारी में लगे हुए हैं।