पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने किया जयशंकर के संबोधन का बहिष्कार, भारत ने बताया ड्रामा
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने न्यूयॉर्क में SAARC देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के संबोधन का बहिष्कार किया। जब तक जयशंकर बैठक से निकल नहीं गए, पाकिस्तानी विदेश मंत्री बैठक में नहीं पहुंचे। कुरैशी ने इसे अपनी तरफ से भारत के बायकॉट का तरीका बताया। बाद में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा कि उनका देश कश्मीर से प्रतिबंध हटने तक किसी तरह का संबंध नहीं रखेगा।
भारत ने पाकिस्तान के कदम को बताया ड्रामा
SAARC की बैठक को लेकर जयशंकर ने कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि न सिर्फ आपसी सहयोग के लिए बल्कि क्षेत्र में शांति के लिए हर तरह के आतंकवाद का खात्मा जरूरी है। भारत ने जयशंकर के संबोधन का बहिष्कार करने के पाकिस्तान के फैसले को ड्रामा बताया है। एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि ऐसा ड्रामा कोई काम नहीं आएगा। पाकिस्तान को SAARC की प्रगति के लिए सहयोगपूर्ण वातावरण तैयार करना होगा। तभी यह आगे बढ़ पाएगा।
जयशंकर के जाने के बाद बैठक में पहुंचे कुरैशी
जयशंकर के बैठक में पहुंचने के कुछ मिनटों बाद PTI ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री कुरैशी ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के संबोधन का बहिष्कार करने का फैसला किया है। जयशंकर के बैठक से जाने के कुछ देर बाद कुरैशी बैठक में पहुंचे।
पिछले साल भारत ने किया था पाक विदेश मंत्री के संबोधन का बहिष्कार
पिछले साल भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपना भाषण देने के बाद बैठक से चली गई थीं। उन्होंने यह कदम जम्मू-कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या और इस्लामाबाद की तरफ से कश्मीरी आतंकियों के ऊपर डाक टिकट जारी करने के विरोध में उठाया था। जब पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी अपना भाषण दे रहे थे, तब सुषमा वहां मौजूद नहीं थी। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाली द्विपक्षीय बैठक भी रद्द कर दी थी।
जुलाई में अंतिम बार मिले थे दोनों विदेश मंत्री
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद यह पहली बार था, जब भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री एक साथ बहुपक्षीय बैठक में भाग ले रहे थे। इससे पहले दोनों देश जुलाई में लंदन में हुई कॉमनवेल्थ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में आमने-सामने आये थे। इस बार जब कुरैशी से बैठक में देर से आने के कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर विरोध जताना चाहते थे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 07:30 बजे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनका यह दूसरा संबोधन होगा। इससे पहले उन्होंने 2014 में भाषण दिया था। उनके भाषण के कुछ समय बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन होगा। माना जा रहा है कि मोदी वैश्विक मंच से आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे वहीं इमरान कश्मीर का मुद्दा उठा सकते हैं।