
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने की सगाई, जानिए कौन है दुल्हन
क्या है खबर?
बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिता बने हैं और एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम से एक खुशखबरी आई है।
दरअसल स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सगाई कर ली है और उन्होंने इसकी फोटो ट्विटर पर शेयर की है।
हरियाणा के रहने वाले चहल ने धनश्री वर्मा के साथ सगाई की है जिन्हें टिक-टॉक वीडियो में चहल के साथ कई बार देखा गया है।
आइए जानें कौन हैं धनश्री।
परिचय
धनश्री के यूट्यूब चैनल पर हैं 15 लाख सब्सक्राइबर्स
मुंबई की रहने वाली धनश्री दांत की डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं।
उनके यूट्यूब चैनल पर 15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
इंस्टाग्राम पर उनके 4.5 लाख के करीब फॉलोवर्स हैं। धनश्री के इंस्टा अकाउंट पर आपको उनके द्वारा कोरियोग्राफ की हुई कई डांस वीडियो भी मिलेंगी।
चहल के साथ एक डांस वीडियो में दो हफ्ते पहले ही उन्होंने कहा था कि "डांस सिखाने वाला ही तुम्हारा विकेट लेगा।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
यहां देखें सगाई की तस्वीरें
खेल
अगले महीने IPL में खेलते दिखेंगे चहल
19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण की शुरुआत UAE में होनी है।
इससे पहले सभी भारतीय खिलाड़ी भारत में अपनी-अपनी टीमों के साथ इकट्ठा होंगे और फिर वे UAE के लिए रवाना होंगे।
26 अगस्त के बाद टीमें UAE के लिए जा सकेंगी और ऐसे में वहां के लिए निकलने से पहले चहल ने रोका करके अपनी शादी पक्की कर ली।
जानकारी
ऐसा रहा है चहल का क्रिकेटिंग करियर
2016 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले चहल ने 52 वनडे में 91 और 42 टी-20 में 55 विकेट लिए हैं। 2013 से IPL खेल रहे चहल ने 84 मैचों में 100 विकेट झटके हैं।
हार्दिक पंड्या
पिछले महीने ही पिता बने हैं हार्दिक
बीती 30 जुलाई को हार्दिक पांड्या पिता बने थे और उनके यहां बेटे का आगमन हुआ था।
हार्दिक और नताशा ने इसी साल की शुरुआत में एक जनवरी को सगाई की थी।
इसके बाद इन्होंने लॉकडाउन में घर में ही पूरे रीति-रिवाजों से शादी कर ली थी जिसके बारे में बेहद कम लोग जान सके।
हार्दिक ने खुद नताशा की प्रेग्नेंसी खबरें भी मई में सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
जानकारी
बीते शुक्रवार को भरत ने की शादी
चहल इस साल सगाई करने या शादी करने इकलौते भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने बीते शुक्रवार को अपनी शादी के बारे में लोगों को बताया था।