ICC टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे ब्रॉड, एंडरसन को भी फायदा
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा रिलीज की गई हालिया टेस्ट रैंकिंग में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को फायदा हुआ है।
ब्रॉड ने न्यूजीलैंड के नील वैग्नर को हटाते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरा तो वहीं एंडरसन ने 14वां स्थान हासिल कर लिया है।
दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी। बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम को भी फायदा मिला है।
2020
2020 में बेहतरीन रहा है ब्रॉड का प्रदर्शन
गेंदबाजों की लिस्ट में ब्रॉड एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने 56 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ के दौरान वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बने थे।
इस साल ब्रॉड ने 14.11 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 35 टेस्ट विकेट लिए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग
आठवें स्थान पर पहुंचे अब्बास
60 रन देकर तीन विकेट लेने वाले एंडरसन को दो स्थान का फायदा हुआ और वह 14वें स्थान पर पहुंचे।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए आठवां स्थान हासिल किया है।
बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहे दूसरे टेस्ट में भी अब्बास पाकिस्तान के लिए बेहतरीन रहे और उन्होंने दो विकेट चटकाए।
पहले टेस्ट के बाद उन्होंने टॉप-10 में जगह बनाई थी।
बल्लेबाजी रैंकिंग
एक बार फिर करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे बाबर
फरवरी 2020 में करियर बेस्ट पांचवीं रैंकिंग हासिल करने वाले बाबर आज़म ने एक बार फिर से पांचवां स्थान हासिल कर लिया है।
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी और इसी का फायदा उन्हें मिला है।
गौरतलब है कि बाबर तीनो फॉर्मेट के टॉप-5 में मौजूद रहने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
वह टी-20 में पहले और वनडे में तीसरे नंबर पर हैं।
भारतीय खिलाड़ी
अपनी जगहों पर बने हैं भारतीय खिलाड़ी
मार्च से ही मैदान पर नहीं उतरे भारतीय क्रिकेटर्स में से ज़्यादातर को बहुत ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे स्थान पर लगातार बने हुए हैं।
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा तीसरे और रविचंद्रन अश्विन पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे और जसप्रीत बुमराह टॉप-10 में बने हुए हैं। बुमराह इस बार नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।