भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: अक्टूबर के अंत तक ऑस्ट्रेलिया में होंगे टेस्ट स्पेशलिस्ट
कोरोना के कारण भारतीय क्रिकेटर्स ने इस साल का अधिकांश समय अपने घरों में बैठकर बिताया है, लेकिन साल के अंत में उन्हें ऑस्ट्रेलिया का कठिन दौरा करना है। फिलहाल भारतीय क्रिकेटर्स के लिए कैंप आयोजित करना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए संभव नहीं दिख रहा है। हालांकि, अब ऐसा कहा जा रहा है कि टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों और कुछ सपोर्ट स्टॉफ को अक्टूबर के अंत में ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा।
जल्दी भेजने से खिलाड़ियों को मिलेगा तैयारी के लिए भरपूर समय- BCCI ऑफिशियल
जिन खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ को अक्टूबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा वे क्वारंटाइन पूरा करेंगे और बाकी खिलाड़ी UAE से सीधा ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर उन्हें ज्वाइन करेंगे। एक BCCI ऑफिशियल ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "यदि हम उन्हें जल्दी भेजेंगे तो उन्हें तैयारी का भरपूर समय मिलेगा। जिन टीमों के खिलाड़ी IPL क्वालीफायर में नहीं जाएंगे उन्हें लीग स्टेज खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा।"
किन टेस्ट स्पेशलिस्ट को भेजेंगे ऑस्ट्रेलिया?
टेस्ट स्पेशलिस्ट की बात करें तो केवल चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ही वर्तमान टीम के खिलाड़ियों में से ऐसे हैं जिनके पास IPL कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। इसके अलावा पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टेस्ट टीम में नजर आने वाले हर खिलाड़ी के पास IPL कॉन्ट्रैक्ट है। ज़्यादातर टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी IPL खेल रहे होंगे और केवल एक ही तरीका है कि इन्हें लीग स्टेज खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए।
मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए कोशिश में लगी है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट शुरु होता है, लेकिन इस बार यह बदला हुआ नजर आ सकता है। दरअसल मेलबर्न लॉकडाउन के चौथे स्टेज में है और वहां कोरोना के मामले काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) लगातार इस कोशिश में जुटा हुआ है कि किसी तरह बॉक्सिंग-डे टेस्ट को मेलबर्न में ही रखा जा सके।
03 दिसंबर से शुरु होनी है टेस्ट सीरीज़
CA ने मई में ही भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल घोषित किया था। इसकी शुरुआत 11 अक्टूबर को टी-20 सीरीज़ के साथ होनी थी, लेकिन IPL के कारण इसके रिशेड्यूल होने की पूरी उम्मीद है। टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 03 दिसंबर से होनी है और दौरे का आखिरी टेस्ट 03 जनवरी से सिडनी में डे-नाइट के रूप में खेला जाना है। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेली जानी है।