पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की ऑनर किलिंग के लिए भाई को उम्रकैद
क्या है खबर?
पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार रहीं कंदील बलोच की ऑनर किलिंग करने के लिए उनके भाई को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
बलोच अपने बिंदास सोशल मीडिया पोस्ट्स के कारण पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी बेहद प्रसिद्ध हुईं थीं।
लेकिन उनके भाई मोहम्मद वसीम को उनका ये बिंदास अंदाज पसंद नहीं आया था और 15 जुलाई, 2016 को उनकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।
ये पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का सबसे हाई-प्रोफाइल मामला था।
मामला
वसीम को हत्या का कोई पश्चाताप नहीं
हत्या के कुछ दिन बाद वसीम को गिरफ्तार किया गया था।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने कहा था कि उसे अपनी बहन की हत्या करने का कोई पश्चाताप नहीं है और उसे बलोच का व्यवहार असहनीय था।
वसीम के वकील सरदार महमूद ने बताया कि मुल्तान कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया और उम्रकैद की सजा सुनाई है।
वहीं एक अन्य आरोपी मुफ्ती अब्दुल कवी को बरी कर दिया गया है।
बयान
बलोच की मां ने जताई थी बेटे की रिहाई की उम्मीद
इससे पहले बलोच की मां अनवर माई ने अपने बेटे के छूटने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा, "वह निर्दोष है। वह मेरी बेटी थी और वह मेरा बेटा है।" बलोच की हॉनर किलिंग ने अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं।
बिंदास अंदाज
इमरान खान को दिया था फेसबुक पर शादी का प्रस्ताव
कंदील बलोच सोशल मीडिया पर अपनी बिंदास और विवादित पोस्ट्स और वीडियोज के लिए चर्चा में रहती थीं।
उन्होंने फेसबुक पर इमरान खान को शादी का प्रस्ताव दिया था और कहा था कि वह शादी के बाद गाना, अभिनय और सब कुछ छोड़ देंगी।
उन्होंने टी-20 विश्व कप के एक मैच से पहले घोषणा की थी कि अगर पाकिस्तान भारत को हरा देता है तो वह पूरे पाकिस्तान के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी।
विवादित वीडियो
बलोच ने दी थी प्रधानमंत्री मोदी को धमकी
बलोच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने और उन्हें धमकी देने के लिए भी चर्चा में रह चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर डाले अपने एक वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा था कि उनका चाय का कारोबार कैसा चल रहा है।
इसी वीडियो में उन्हें धमकी देते हुए बलोच ने कहा था, "डार्लिंग, मैं यह कहना चाहती हूं कि तुम इंसान के बच्चे बनकर रहो... जिस दिन हमें गुस्सा आ गया न, उस दिन कोई नहीं बचेगा।"