Page Loader
पीटरसन ने की इस गेंदबाज की तारीफ, बोले- बैन लगने से बहुत बल्लेबाज हुए थे खुश

पीटरसन ने की इस गेंदबाज की तारीफ, बोले- बैन लगने से बहुत बल्लेबाज हुए थे खुश

लेखन Neeraj Pandey
Apr 14, 2020
01:00 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ उनके द्वारा अपने करियर में फेस किए गए सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज थे। हाल ही में अपने एक ट्विटर पोस्ट में पीटरसन ने लिखा है कि आसिफ का बैन बहुत सारे बल्लेबाजों के लिए खुशखबरी साबित हुई थी। पीटरसन ने एक वीडियो भी कोट किया है जिसमें वह आसिफ की खतरनाक गेंद पर पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे।

विकेट

आसिफ ने पीटरसन को पहली गेंद पर किया था आउट

पीटरसन ने पाकिस्तान के 2006 इंग्लैंड दौरे का वीडियो कोट किया है। आसिफ ने द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में पीटरसन को गोल्डन डक पर आउट किया था। पीटरसन को आसिफ ने अपनी खूबसूरत गेंद पर पूरी तरह से चकमा दिया था। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे ख्याल से आसिफ के बैन होने पर दुनिया के बहुत सारे बल्लेबाज खुश हुए थे। मैंने जिनको फेस किया है उनमें वह बेस्ट थे। उनके खिलाफ मैं कुछ समझ नहीं पाता था।'

ट्विटर पोस्ट

इस तरह आसिफ ने लिया था पीटरसन का विकेट

निलंबन का कारण

स्पॉट-फिक्सिंग के कारण निलंबित हुए थे आसिफ

इंग्लैंड में हुए 2010 स्पॉट फिक्सिंग में आसिफ को सलमान बट और मोहम्मद आमिर के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा लंबे बैन का सामना करना पड़ा था। 37 वर्षीय आसिफ को उस समय पाकिस्तान का बेस्ट तेज गेंदबाज माना जाता था और उन्हें सात साल का निलंबन झेलना पड़ा था। उनके साथी खिलाड़ी आमिर को पांच और बट को दस साल का निलंबन झेलना पड़ा था। केवल आमिर ही निलंबन पूरा करने के बाद वापसी कर सके।

करियर

आसिफ ने लिए हैं 106 टेस्ट विकेट

2005 में आसिफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और जल्द ही टीम का अहम हिस्सा बन गए थे। आसिफ ने अपना करियर 23 टेस्ट में 24.36 की औसत के साथ 106 विकेट लेकर समाप्त किया। टेस्ट में उनका बेस्ट 71 रन देकर 11 विकेट लेने का रहा। उन्होंने 38 वनडे में 46 विकेट लिए थे। 2007 में हुए पहले टी-20 विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

प्रतिक्रिया

आसिफ ने बर्बाद किया अपना टैलेंट- शोएब अख्तर

पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक आसिफ अब केवल क्लब क्रिकेट खेलते हैं। कई दिग्गज क्रिकेटर्स का मानना है कि यदि उनका ध्यान नहीं भटका होता तो आज वह विश्व क्रिकेट की ऊंचाइयों पर होते। शोएब अख्तर ने हाल ही में एक वीडियो में कहा, "जब मैंने इस बारे में सुना था तो मैं इतना परेशान हुआ था कि मैंने दीवार पर मुक्का मार दिया था। उन्होंने पैसों के लिए खुद को बेंच दिया था।"