स्मिथ-कोहली की तुलना पर पीटरसन का बड़ा बयान, कहा- कोहली के करीब भी नहीं हैं स्मिथ
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन भी कोहली बनाम स्मिथ के डिबेट में कूद पड़े हैं। जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पोम्मी म्बांग्वा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान पीटरसन ने भारतीय कप्तान की खूब तारीफ की और उन्हें मैच-विनर बताया। स्टीव स्मिथ के साथ तुलना पर पीटरसन ने कहा कि फिलहाल स्मिथ काफी पीछे चल रहे हैं और कोहली के करीब भी नहीं हैं। आइए जानते हैं पीटरसन ने क्या-क्या कहा।
कोहली के करीब भी नहीं हैं स्मिथ- पीटरसन
पीटरसन ने कहा, "कोहली का खेल अदभुत है। चेस करने के दौरान उनका रिकॉर्ड और जिस तरह के प्रेशर में वह लगातार भारत को मैच जिता रहे हैं उसे देखते हुए स्मिथ उनके करीब भी नहीं पहुंच सके हैं।"
स्मिथ और कोहली के रिकॉर्ड्स
स्टीव स्मिथ ने 73 टेस्ट में 62.84 की औसत और 26 शतकों की बदौलत 7,227 रन बनाए हैं। हालांकि, कोहली ने 86 टेस्ट में 27 शतक और सात दोहरे शतकों की बदौलत 7,240 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। वर्तमान समय में एक्टिव खिलाड़ियों में कोहली ने सबसे ज़्यादा 70 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं।
कोहली को सचिन से भी बेहतर मानते हैं पीटरसन
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना पर भी पीटरसन ने विराट को ही अपना पसंदीदा क्रिकेटर चुना। पीटरसन ने कहा, "एक बार फिर विराट क्योंकि पीछा करते समय उनके आंकड़े अदभुत हैं। स्कोर का पीछा करते समय वह 80 की औसत से रन बनाते हैं, और उनके सभी वनडे शतक स्कोर का पीछा करते हुए ही आए हैं।" उन्होंने आगे कहा कि वह लगातार स्कोर का पीछा करके भारत के लिए मैच जीते ही जा रहे हैं।
चैपल ने बताया था कोहली को वर्तमान समय में सभी फॉर्मेट का बेस्ट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने हाल ही में कोहली को वर्तमान समय में तीनों फॉर्मेट में विश्व का बेस्ट बल्लेबाज बताया था। सोनी टेन के एक कार्यक्रम में बात करते हुए चैपल ने कहा था कि कोहली के आगे किसी और को चुना ही नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा था कि टी-20 में 50 से ज़्यादा की औसत रखना अदभुत है और कोहली तीनों फॉर्मेट में बेस्ट हैं।
सफल तरीके से स्कोर का पीछा करने में सचिन से आगे हैं कोहली
स्कोर का पीछा करते हुए कोहली ने भारत को 89 वनडे मैचों में जीत दिलाई है और इन मैचों में उन्होंने 96.21 की औसत के साथ 5,388 रन बनाए हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने कुल 22 वनडे शतक लगाए हैं। सचिन की बात करें तो स्कोर का पीछा करते हुए भारत के जीते 127 वनडे में स्कोर का पीछा करते हुए 55.45 की औसत और 14 शतकों के साथ 5,490 रन बना सके हैं।