बांग्लादेश बनाम भारत: दूसरे टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को ढाका में खेले गए दूसरे मैच में रविवार को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि, भारत के लिए दूसरे टेस्ट में जीत आसान नहीं रही। महज 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में टीम के पसीने छूट गए। आइए जानते हैं मैच में किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा और किसने निराश किया।
मैच में देखने को मिले कई उतार-चढ़ाव
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 227 रन बनाए और दूसरी पारी में 231 रन तक पहुंची। भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाए और मेजबानों पर 87 रनों की बढ़त हासिल की थी, जिसकी बदौलत भारत को 145 रनों का लक्ष्य मिला। प्रमुख बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने से टीम संकट में आ गई। बाद में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 71* रनों की साझेदारी से भारत बमुश्किल जीता।
टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का दबदबा कायम
भारत के धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत को संकट से उबारने के लिए एक और शानदार पारी खेली। उन्होंने भारत की पहली पारी में सिर्फ 105 गेंदों में 93 रन बनाए, जो उनके छठे टेस्ट शतक से सात रन कम थे। पंत अब तक टेस्ट क्रिकेट में छह बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं। इस बीच इस फॉर्मेट में उनका औसत और स्ट्राइक रेट क्रमशः 43.38 और 73.1 का हो चुका है।
श्रेयस अय्यर का 2022 में शानदार प्रदर्शन रहा जारी
पंत के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने भारत की पहली पारी में शानदार 87 रनों की पारी खेली और उसके बाद दूसरी पारी में 29* रन बनाए। अय्यर अपनी पहली 12 टेस्ट पारियों में से प्रत्येक में दोहरे अंक तक पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने सभी फॉर्मेट्स में 1,609 रनों के साथ इस वर्ष का समापन किया, जो भारतीयों में सर्वाधिक है।
जयदेव उनादकट का शानदार कमबैक
जयदेव उनादकट ने अपना पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2010 में खेला था, उन्होंने 12 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 118 टेस्ट मैचों के अंतराल के बाद अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला। इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने दोनों पारियों में तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। उनादकट ने इससे पहले मार्च 2018 में एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
केएल राहुल का संघर्ष रहा जारी
भारत के स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल सीरीज में बल्ले से संघर्ष करते दिखाई दिए। उन्होंने चार पारियों में कुल 57 रन ही बनाए। यह वास्तव में उनके लिए एक ऐसी सीरीज रही जिसे वे भूलना चाहेंगे। हालांकि, उनके लगातार खराब प्रदर्शन ने उन्हें सवालों के घेरे में जरूर ला दिया है। उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने सीरीज में 157 रन बनाए। ऐसे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के बाद उनका टीम में बने रहना मुश्किल होगा।
टेस्ट क्रिकेट में विराट की फॉर्म नहीं दे रही साथ
विराट कोहली ने सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी फॉर्म हासिल कर ली है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वे लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं। दूसरे टेस्ट में 24 और 1 रन बनाने वाले कोहली का 2022 में टेस्ट में औसत 26.50 है, जो एक कैलेंडर वर्ष में उनका तीसरा सबसे कम है। कोहली को आखिरी बार टेस्ट में अर्धशतक लगाए हुए 10 पारियां हो चुकी हैं।इसके अलावा उनका औसत 50 (48.9) से नीचे चला गया है।
जाकिर हसन के टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत
जाकिर हसन के लिए यह सीरीज यादगार रही, उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में शतक बनाया था और ढाका में बांग्लादेश की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 135 गेंदों में पांच चौकों की सहायता से 51 रन बनाते हुए अपनी टीम को संकट से उबारा। जाकिर ने 186 रनों के साथ इस यादगार सीरीज समापन किया। भारत के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में ये बांग्लादेश की ओर से किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए ये तीसरे सर्वाधिक रन रहे।
लिटन दास ने दिखाई अपनी काबिलियत
बांग्लादेश टीम अपनी दूसरी पारी में एक समय पर 113 रनों पर ही छह विकेट खोकर संकट में दिख रही थी। ऐसे वक्त में लिटन दास ने शानदार पारी खेली, जिससे मेहमान टीम बैकफुट पर चली गई। उन्होंने 98 गेंदों में सात चौकों की मदद से 73 रन बनाए। लिटन ने 42 मैचों में 1,921 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ वर्ष का समापन किया। किसी अन्य बांग्लादेशी बल्लेबाज ने एक कैलेंडर वर्ष में 1,700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन नहीं बनाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन का शानदार स्पेल
अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने अपने खेल से एक बार फिर प्रभावित किया। उन्होंने ढाका में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को मैच में आगे किया। उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में 4/71 और दूसरी पारी में 2/66 विकेट लिए। यह 36 वर्षीय गेंदबाज अब मुथैया मुरलीधरन और नाथन लियोन के बाद 450 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे ऑफ स्पिनर बनने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। इस बीच, अश्विन ने भी दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 42* रन भी बनाए।
अक्षर पटेल ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को उबारा
अक्षर पटेल ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहली पारी में विकेट लिए तरसने वाले अक्षर ने दूसरी पारी में 3/68 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा रही थी, तब बाएं हाथ के इस बल्लेबाज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। तीसरे दिन भारत के 45/4 रनों में से 26 रन अक्षर के थे।
मेहदी हसन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर किया कमाल
भारत को दूसरी पारी में आसान लक्ष्य का पीछा करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था, इसकी सबसे बड़ी वजह थे मेहदी हसन मिराज। उन्होंने टेस्ट में नौवीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने के साथ मेहमानों को घुटनों पर ला दिया। विस्फोटक बल्लेबाज पंत इस सीरीज में मेहदी के साथ बेबस नजर आए और तीन बार उनका शिकार बने। बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर के नाम अब 37 टेस्ट मैचों में 146 विकेट हो गए हैं।