Page Loader
बांग्लादेश दौरा: 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में जयदेव उनादकट, शमी की जगह मिला मौका
जयदेव उनादकट को मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम में मौका मिला है। (तस्वीर: इंस्टाग्राम/जयदेव उनादकट)

बांग्लादेश दौरा: 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में जयदेव उनादकट, शमी की जगह मिला मौका

Dec 10, 2022
11:36 am

क्या है खबर?

जयदेव उनादकट को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है। उनादकट अभी राजकोट में हैं और अगले कुछ दिनों में वह टेस्ट टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। शमी फिलहाल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में कंधे की चोट के लिए रिहैब से गुजर रहे हैं। उन्हें बांग्लादेश दौरे से पहले अभ्यास सत्र के दौरान दाहिने कंधे में चोट लग गई थी।

जयदेव उनादकट

12 साल बाद भारतीय टीम में शामिल हुए उनादकट

31 वर्षीय उनादकट को टेस्ट टीम में दूसरी बार शामिल किया गया है। उन्होंने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मैच लगभग 12 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 2010-11 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें टीम में शामिल किया गया था। उस टेस्ट में उन्होंने 101 रन दिए थे और उनादकट को एक भी विकेट नहीं मिला था। वह टेस्ट भारत एक पारी और 25 रन से हार गया था।

टेस्ट क्रिकेट

जयदेव उनादकट के गेंदबाजी आंकड़े

उनादकट ने 96 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया है। उन्होंने इन मैचों में 23.04 की औसत से 353 विकेट लिए हैं। उनादकट ने 20 बार पारी में पांच विकेट झटके हैं, वहीं जयदेव ने पांच बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (13/103) विकेट है। उनके नाम 168 लिस्ट-A और 210 टी-20 विकेट भी हैं। भारत के लिए जयदेव ने साथ वनडे में आठ और 10 टी-20 में 14 विकेट लिए हैं।

शेड्यूल

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम

वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से शुरू होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए यह सीरीज भारत के लिए अहम है। भारत को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे। ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बाहर होना टीम के लिए खतरा साबित हो सकती है। रविंद्र जडेजा पहले ही टीम का हिस्सा नहीं हैं।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का भी पहला टेस्ट खेलना मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में उनका का अंगूठा चोटिल हो गया था। BCCI ने अभी तक उनकी चोट की स्थिति के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। टीम के कप्तान अभी अंगूठे का इलाज कराने मुंबई में हैं और वह बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

जानकारी

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।