IPL 2021 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, अक्षर पटेल हुए कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बुरी खबर सामने आई है।
DC के ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
बता दें DC इस सीजन में अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 अप्रैल को खेलेगी।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
आइसोलेशन में हैं अक्षर
ANI के मुताबिक DC के एक सूत्र ने इस बारे में जानकारी दी है। सूत्र ने कहा, "अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन में हैं।"
IPL करियर
अक्षर का IPL करियर और पिछले सीजन में प्रदर्शन
साल 2014 में अपना IPL डेब्यू करने वाले अक्षर ने अब तक लीग में 97 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.26 की औसत से 913 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 44 रहा है। वहीं गेंदबाजी में अक्षर ने 7.29 के इकॉनमी रेट से 80 विकेट लिए हैं।
पिछले सीजन में DC की ओर से उन्होंने बल्ले से 117 रन और गेंदबाजी में नौ विकेट लिए थे। IPL 2020 में अक्षर ने किफायती गेंदबाजी (इकॉनमी रेट-6.41) की थी।
जानकारी
अक्षर से पहले नितीश राणा हुए थे संक्रमित
अक्षर IPL 2021 की शुरुआत से पहले कोरोना संक्रमित होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के नितीश राणा भी संक्रमण की चपेट में आए थे। हालांकि, गुरुवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह अब अपनी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।
बता दें राणा मुंबई में 21 मार्च को अपनी टीम होटल में पहुंच गए थे और आइसोलेशन के दौरान 22 मार्च को हुए कोरोना टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आया था।
जानकारी
वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड्समैन भी पाए गए कोरोना संक्रमित
हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आठ ग्राउंड्समैन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बता मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने अपना बेस बनाया हुआ है।
IPL 2021 को शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है, ऐसे में लगातार आ रहे कोरोना के मामले लीग की तैयारियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकते हैं।
शेड्यूल
IPL 2021 के लिए दिल्ली के मैचों की तारीख
10 अप्रैल: CSK बनाम DC
15 अप्रैल: RR बनाम DC
18 अप्रैल: DC बनाम PBKS
20 अप्रैल: DC बनाम MI
25 अप्रैल: SRH बनाम DC
27 अप्रैल: DC बनाम RCB 29 अप्रैल: DC बनाम KKR 02 मई: PBKS बनाम DC
08 मई : KKR बनाम DC (03:30 बजे)
11 मई: DC बनाम RR
14 मई: RCB बनाम DC
17 मई: DC बनाम SRH
21 मई: DC बनाम CSK
23 मई: MI बनाम DC (03:30 बजे)