भारत बनाम इंग्लैंड: अक्षर पटेल हुए चोटिल, शाहबाज नदीम और राहुल चाहर टीम में शामिल
इंग्लैंड के पहले टेस्ट से कुछ समय पूर्व ही भारतीय टीम को झटका लगा है। भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारतीय दल में शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को शामिल किया गया है, जो कि स्टैंडबाई के रूप में टीम के साथ मौजूद थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बारे में जानकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ट्रेनिंग के दौरान दर्द में दिखे थे अक्षर पटेल- BCCI
BCCI ने बयान में कहा, "अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। ऑलराउंडर ने गुरुवार को भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान अपने बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की थी। उनकी निगरानी BCCI मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है। वह शुरुआती मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।" BCCI ने आगे कहा कि शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में शामिल कर लिया गया है।
नदीम ने खेला है एक टेस्ट, चाहर को करना है डेब्यू
भारत के प्रमुख ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह को भरने के लिए अक्षर पटेल को शुरुआती दो टेस्ट की टीम में चुना गया था। हालांकि, गुरुवार को अक्षर को बाएं पैर में समस्या हुई और वह बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट पूर्व तक शाहबाज नदीम ने सिर्फ एक टेस्ट खेला था, जबकि राहुल चाहर ने अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।
पहले टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
पहले चेपक टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में शामिल हुए नदीम को प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिला है। भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और शाहबाज नदीम। इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।
पिछले दौरे में करारी शिकस्त झेल चुकी है इंग्लिश टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 122 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 47 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ भारतीय टीम सिर्फ 26 मैच ही जीत सकी है। आखिरी बार 2016-17 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में मेजबान टीम ने 4-0 से जीती थी। उस सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी एलेस्टर कुक कर रहे थे।