Page Loader
पहला टेस्ट: बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए 150 रन, कुलदीप यादव ने लिए पांच विकेट
पहली पारी के आधार पर भारत को 254 रनों की बढ़त हासिल हुई है (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

पहला टेस्ट: बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए 150 रन, कुलदीप यादव ने लिए पांच विकेट

Dec 16, 2022
10:18 am

क्या है खबर?

चटोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम दूसरे दिन भारत के खिलाफ 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। मैच के तीसरे दिन टीम ने आठ विकेट पर 133 रनों से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज मेहदी हसन और इबादत हुसैन क्रमशः 16 और 17 रन बनाने में कामयाब रहे। भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव पांच विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइये बांग्लादेश की पारी के बारे में जानते हैं।

जानकारी

भारत को मिली महत्वपूर्ण बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम को इस मैच में पहली पारी के आधार पर 254 रनों महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है। भारत की पहली पारी 404 रनों पर सिमटी थी। इस मुकाबले में भारत की जीत की संभावना काफी बढ़ गई है। इस मैच में अभी भी ढाई दिन से अधिक का खेल शेष है, ऐसे में मेहमान टीम बड़े अंतर से जीत हासिल कर सकती है। हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार मिली थी।

कुलदीप

कुलदीप की फिरकी में फंसी बांग्लादेश टीम

शीर्ष क्रम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के मध्यक्रम ने भी खराब खेल दिखाया। बांग्लादेशी बल्लेबाजी भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की फिरकी में उलझ गए। चाइनामैन गेंदबाज ने पांच विकेट लेकर बांग्लादेश की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप ने अपने 16 ओवरों में 2.54 की इकॉनमी से 40 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और नुरुल हसन के रूप में प्रमुख विकेट हासिल किए हैं।

जानकारी

कुलदीप का टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन

कुलदीप का ये टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण (5/40)है। इसके अलावा यह बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी भारतीय स्पिनर द्वारा किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन (5/87, 2015) और सुनील जोशी (5/142, 2000) ने भी पांच विकेट लिए हैं।

भारतीय पारी

अश्विन-कुलदीप ने साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को आसानी से विकेट नहीं दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। अश्विन ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। कुलदीप अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक बनाने से चूक गए और 40 रन बनाकर आउट हुए।

पुजारा-अय्यर

शतक जमाने से चूके श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा

भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर शतक जमाने से चूक गए। पुजारा ने 203 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं अय्यर 86 रन बनाकर 293 के स्कोर पर आउट हो गए। अय्यर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक बनाने से चूक गए। उनके अब 10 पारियों में 50.80 की औसत से 508 रन हो गए हैं। भारत की ओर कप्तान केएल राहुल (22), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (1) कुछ कमाल नहीं दिखा सके।