Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: पहले टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा (तस्वीर:टि्वटर@ICC)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: पहले टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Dec 25, 2022
04:14 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड सोमवार से सीरीज के पहले टेस्ट में आमने-सामने होंगी। बाबर आजम की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार को भूलाकर एक नई शुरुआत करना चाहेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पिछले साल सीरीज छोड़कर लौट गई थी और अब टिम साउदी की कप्तानी में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी। ऐसे में कराची में होने वाला टेस्ट रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

पाकिस्तान

ये हो सकती है पाकिस्तान की संभावित एकादश

सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक के कंधों पर होगी। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील और आगा सलमान मध्यक्रम में टीम की कमान संभालेंगे। अबरार अहमद, नौमान अली और मोहम्मद नवाज स्पिन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड पर दबाव डालना चाहेंगे। हसन अली, नसीम शाह तेज गेंदबाज हो सकते हैं। संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हसन अली, नौमान अली, अबरार अहमद।

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन अब टेस्ट में नहीं होंगे न्यूजीलैंड के कप्तान

केन विलियमसन की कप्तानी के बिना न्यूजीलैंड पहली टेस्ट सीरीज खेलेगी। अब टिम साउदी टीम के कप्तान होंगे। टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल मध्यक्रम की कमान संभालेंगे। वहीं, माइक ब्रेसवेल, एजाज पटेल और नील वैगनर को भी मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी (कप्तान), एजाज पटेल, नील वैगनर।

टेस्ट क्रिकेट

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों के आंकड़े

टेस्ट क्रिकेट में अब तक दोनों टीमों के बीच 60 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से पाकिस्तान ने 25 और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 14 मैच जीते हैं। वहीं, 21 मैच ड्रॉ रहे। दोनों टीमों के बीच अब तक 24 टेस्ट सीरीज खेली गई है। 13 सीरीज पाकिस्तान ने अपने नाम की है। वहीं, पांच बार न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज जीती है। छह बार दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही है।

पाकिस्तान

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 58.42 की शानदार औसत से 409 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक और एक शतक निकला है। वहीं, केन विलियमसन के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें होंगी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 12 टेस्ट मैच में 59.14 की औसत से 1242 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।

मोहम्मद रिजवान

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान बल्लेबाज: बाबर आजम (कप्तान), केन विलियमसन, सऊद शकील, इमाम उल हक, डेवोन कॉनवे। ऑलराउंडर: माइकल ब्रेसवेल। गेंदबाज: टिम साउदी (कप्तान), एजाज पटेल, अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज, नौमान अली। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच कराची के नेशनल क्रिकेट ग्रांउड पर खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।