तीसरा वनडे: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
बांग्लादेश और भारत की टीमों वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में शनिवार को आमने-सामने हैं।
बांग्लादेशी कप्तान लिटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
मेजबानों ने शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है और तीसरा वनडे जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम अंतिम मैच जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।
हेड-टू-हेड
वनडे में भारत बनाम बांग्लादेश मैचों के आंकड़े
दोनों देशों के बीच अब तक 38 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 30 में भारतीय क्रिकेट टीम और सात में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की है। इनके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है।
वहीं, बांग्लादेश की धरती पर अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि छह मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 63.09 की औसत से 694 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले।
श्रेयस ने शानदार लय को बरकरार रखते हुए आखिरी छह वनडे में 82, 24, 49, 80, 28*, 113* और 50 के स्कोर बनाए हैं।
मेहदी हसन ने अब तक सीरीज में तीन विकेट के साथ 138 रन बनाए हैं।
शाकिब घरेलू वनडे में 3,000 से अधिक रन और 150 विकेट लेने वाले एकमात्र ऑलराउंडर हैं।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
शाकिब अल हसन 300 वनडे विकेट लेने के करीब हैं, वे 223 मैचों में 292 विकेट ले चुके हैं।
शिखर धवन (6,790), शाकिब (6,792) और गैरी कर्स्टन (6,798) को पीछे छोड़ने के लिए नौ रनों की दरकार है।
मिराज (78) को महमूदुल्लाह (82) को पीछे छोड़ने के लिए पांच विकेटों की दरकार है।
शाकिब 13 रन बनाते ही बांग्लादेशी की ओर से वनडे में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।