टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन?
बीते रविवार को भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 में छह विकेट से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। धर्मशाला में खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने नाबाद 73 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। अपने युवा अंतरराष्ट्रीय करियर में फिलहाल अय्यर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। इस बीच उनके टी-20 करियर पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने थे अय्यर
अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में 28 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 57* रन बनाए थे। दूसरे टी-20 में अय्यर ने 44 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। वहीं तीसरे टी-20 में उन्होंने 45 गेंदों में 73 रनों (नौ चौके और एक छक्का) की पारी खेली। वह एक टी-20 सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले कोहली के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अय्यर तीनों मुकाबलों में नाबाद रहे और उन्होंने सर्वाधिक 204 रन बनाए। वह बिना आउट हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल (110 रन, साल 2016) के नाम था।
ऐसा रहा है अय्यर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
अय्यर ने अब तक 36 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 36.77 की औसत और 141.43 की स्ट्राइक रेट से 809 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 74* के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने अब तक मिले सीमित अवसरों को भुनाने में सफलता हासिल की है और वह हालिया सीरीज में बेहतर स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं।
टी-20 क्रिकेट में लगभग 4,500 रन बना चुके हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने करियर में 164 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.40 की औसत और 130.36 की स्ट्राइक रेट से 4,409 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में दो शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 147 रन रहा है। 27 वर्षीय अय्यर ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक 178 छक्के और 364 चौके लगाए हैं।
ऐसा रहा है अय्यर का IPL करियर
अय्यर का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अब तक IPL में 87 मैचों में 31.66 की औसत से 2,375 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा है। अपने IPL करियर में अय्यर ने अब तक कोई शतक नहीं लगाया है। हालांकि, वह लीग 16 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा अय्यर ने 196 चौके और 88 छक्के भी लगाए हैं।
IPL 2022 में KKR की कप्तानी करेंगे अय्यर
KKR ने IPL 2022 सीजन से पहले श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया है। हाल ही में बेंगलुरु में हुई नीलामी में अय्यर को KKR ने 12.5 करोड़ रुपये देकर अपने साथ शामिल किया था।