पहला टेस्ट: दूसरे दिन बांग्लादेश ने अपनी पारी में बनाए 133/8 रन, कुलदीप-सिराज की घातक गेंदबाजी
चटोग्राम में जारी सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सामने फॉलऑन का खतरा मंडराने लगा है। भारत के 404 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक आठ विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक क्रीज पर मेहदी हसन (16) और इबादत हुसैन (13) बने हुए है। फिलहाल बांग्लादेश पहली पारी के आधार पर 271 रनों से पीछे चल रही है। दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
शतक नहीं बना सके अय्यर
कल के स्कोर 278/6 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की आज खराब शुरुआत रही और श्रेयस अय्यर 86 रन बनाकर 293 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने बोल्ड कर दिया। अय्यर अपने कल के व्यक्तिगत स्कोर में सिर्फ 4 रन का इजाफा ही कर सके। अय्यर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक बनाने से चूक गए। उनके अब 10 पारियों में 50.80 की औसत से 508 रन हो गए हैं।
अश्विन-कुलदीप ने साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया
रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को आसानी से विकेट नहीं दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। अश्विन ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। कुलदीप अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक बनाने से चूक गए और 40 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजबाइट्स प्लस
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। वह कपिल देव के बाद टेस्ट क्रिकेट में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 1,700 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
सिराज ने खराब की बांग्लादेश की शुरुआत
बांग्लादेश को पहली गेंद पर ही झटका लग गया। उनके सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद सिराज ने जाकिर हसन और लिटन दास के रूप में दो और विकेट झटके। उन्हें दूसरे छोर से उमेश यादव का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने यासिर अली को आउट किया। बांग्लादेश ने 56 के स्कोर तक अपने चार विकेट खो दिए थे।
कुलदीप की फिरकी में फंसी बांग्लादेश टीम
शीर्ष क्रम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के मध्यक्रम ने भी खराब खेल दिखाया। बांग्लादेशी बल्लेबाजी भारत के कुलदीप यादव की फिरकी में उलझ गए। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने चार विकेट लेकर बांग्लादेश की टीम को बैकफुट में धकेल दिया। कुलदीप ने अपने 10 ओवरों में 33 रन देकर चार विकेट ले लिए हैं। उन्होंने मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और नुरुल हसन के रूप में प्रमुख विकेट हासिल किए हैं।