
बांग्लादेश बनाम भारत: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम शनिवार (10 दिसंबर) को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।
बांग्लादेश ने शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है और आत्मविश्वास से लबरेज है।
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर मैच जीतने का प्रयास करेगी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ईशान किशन
बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी भारतीय टीम
दोनों वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया था। वहीं, गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया था।
भारत के शिखर धवन और विराट कोहली कुछ कमाल नहीं कर सके थे। ऐसे में मेहमान टीम शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। रोहित की जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित एकादश: ईशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
महमूदुल्लाह
बिना बदलाव के उतर सकती है बांग्लादेशी टीम
दूसरे वनडे में बांग्लादेश लिए मेहदी हसन मिराज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था।
वहीं, महमूदुल्लाह ने 77 रन की पारी खेली थी। टीम के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। एबादोत हुसैन ने 3 विकेट झटके थे।
बांग्लादेश की संभावित एकादश: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, नसूम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।
बांग्लादेश क्रिकेट
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रहा है दबदबा
दोनों देशों के बीच अब तक 38 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 30 में भारतीय क्रिकेट टीम और सात में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है। इनके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है।
वहीं, बांग्लादेश की धरती पर अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि छह मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है।
श्रेयस अय्यर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने 63.09 के औसत से 694 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 3 शतक निकले हैं।
श्रेयस भी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने आखिरी छह वनडे में 82, 24, 49, 80, 28*, 113* और 50 के स्कोर बनाए हैं।
मेहदी हसन ने अब तक श्रृंखला में तीन विकेट के साथ 138 रन बनाए हैं।
शाकिब घरेलू वनडे में 3,000 से अधिक रन और 150 विकेट लेने वाले एकमात्र ऑलराउंडर हैं।
केएल राहुल
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल और मुशफिकुर रहीम।
बल्लेबाज: लिटन दास (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान) और श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन और वाशिंगटन सुंदर।
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और मुस्तफिजुर रहमान।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 10 दिसंबर (शनिवार) को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार 11:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है।