
बांग्लादेश बनाम भारत: मेहदी हसन की शानदार गेंदबाजी, नौवीं बार झटके पांच विकेट
क्या है खबर?
ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने कमाल की गेंदबाजी की है।
उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट झटके हैं। उन्होंने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, विराट कोहली और ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा है।
भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय बल्लेबाज मेहदी और शाकिब अल हसन के सामने कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
मेहदी हसन
मेहदी हसन ने नौवीं बार लिए 5 विकेट
मेहदी हसन ने अपने टेस्ट करियर में नौवीं बार पांच विकेट लिए हैं। उनका ये शानदार प्रदर्शन उनके 37वें टेस्ट में आया है।
इसी तरह वह दो बार टेस्ट मैच में 10 विकेट भी झटक चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7/58) का है। उनके टेस्ट क्रिकेट में अभी 146 विकेट हैं।
भारत की पहली पारी में बांग्लादेश के इस गेंदबाज ने 17 ओवर में 61 रन दिए थे और एक विकेट अपने नाम किया था।
शुभमन गिल
तीसरे दिन भी की थी शानदार गेंदबाजी
तीसरे दिन के आखिरी सत्र में भी बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल किया था।
मेहदी हसन (3/12) की फिरकी ने भारत के शीर्षक्रम को झकझोर के रख दिया था।
शुभमन गिल (7) और केएल राहुल (2) की जोड़ी सस्ते में आउट हो गई थी।
वहीं, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे।
कोहली 6 और पुजारा 1 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 37 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवाए।
प्रदर्शन
मेहदी ने कब-कब किए शानदार प्रदर्शन?
इस साल मेहदी ने आठ टेस्ट मैच खेले हैं और 32.90 की औसत से 31 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/53) का है।
वहीं, 2021 में मेहदी ने सात टेस्ट मैच खेले थे और 36.72 की औसत से 25 विकेट झटके थे।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/82) का रहा था।
मेहदी का सबसे शानदार साल 2018 रहा था। उन्होंने उस साल आठ मैच में 41 विकेट झटके थे। उन्होंने चार बार तो 5 विकेट अपने नाम किए थे।
टेस्ट
मेहदी हसन बल्लेबाजी में भी देते हैं योगदान
मेहदी गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
उन्होंने 37 टेस्ट में 1,142 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक और एक शतक निकला है।
वहीं, वनडे में उन्होंने 67 मुकाबलों में 756 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होने दो अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है।
वनडे में मेहदी ने 79 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/25) का है। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ही शतक लगाया था।