भारत बनाम श्रीलंका: तीसरा टी-20 जीतकर भारत ने किया क्लीन स्वीप, बने ये रिकॉर्ड्स
धर्मशाला में खेले गए आखिरी टी-20 में श्रीलंका को छह विकेट से हराते हुए क्लीन स्वीप पूरा कर लिया है। यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने दसुन शनाका (74*) की बदौलत 146/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रेयस अय्यर (73*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली भारत को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 11 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। शनाका (74*) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवर्स में लगभग 70 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने भी छह के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, अय्यर (73*) ने एक छोर संभाले रखा। रविंद्र जडेजा (22*) ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई।
सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने रोहित
आज के मुकाबले में उतरते ही रोहित शर्मा (125) सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम था जिन्होंने 124 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
एक टी-20 सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने अय्यर
अय्यर ने सीरीज में लगातार तीसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाया। अय्यर ने सीरीज का अपना तीसरा अर्धशतक 31 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 45 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। अय्यर की पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल रहे। वह एक टी-20 सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। अय्यर तीन नंबर पर विराट कोहली की जगह पर खेल रहे हैं और अब उनके रिकॉर्ड की ही बराबरी की है।
श्रीलंका ने बनाया पावरप्ले का अपना सबसे न्यूनतम स्कोर
पावरप्ले में श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही और टीम ने पहले छह ओवर्स में केवल 18 ही रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन विकेट भी गंवा दिए थे। यह टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका द्वारा पावरप्ले में बनाया गया सबसे कम स्कोर हो गया है। भारत के लिए आवेश खान ने पावरप्ले में फेंके तीन ओवर्स में केवल चार ही रन खर्च किए थे और दो विकेट हासिल किया था।
संयुक्त रूप से लगातार सबसे अधिक मुकाबले जीतने वाला टीम बना भारत
नवंबर 2021 से लेकर अब तक यह भारत की लगातार 12वीं टी-20 जीत हो गई है। वे संयुक्त रूप से लगातार सबसे अधिक टी-20 मुकाबले जीतने वाली टीम बन गए हैं। भारत ने अफगानिस्तान द्वारा लगातार जीते गए 12 मैचों के रिकॉर्ड की बराबरी की है। अफगानिस्तान ने फरवरी 2018 से सितंबर 2019 के बीच लगातार 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते थे। इससे पहले लगातार सात मैच जीतना भारत का बेस्ट था।