
भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में तीन विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज जीती
क्या है खबर?
बांग्लादेश और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का रोमांचक अंत हुआ है।
भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत के लिए जीत जरूरी थी।
आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
दूसरे टेस्ट मैच का लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मौमिनुल हक के 84 रनों की बदौलत पहली पारी में 227 रन बनाए।
भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाते हुए 87 रनों की बढ़त हासिल की। ऋषभ पंत (93) और श्रेयस अय्यर (87) ने अच्छी पारियां खेलीं।
दूसरी पारी में बांग्लादेश 231 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला।
भारत ने सात विकेट खोकर 145 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
सफलता
अय्यर और अश्विन ने दिलाई भारत को जीत
भारत ने मैच के चौथे दिन 45/4 से आगे खेलना शुरू किया।
तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज अक्षर पटेल (34) अपने खाते में केवल आठ और रन जोड़कर चलते बने। जयदेव उनादकट (13) भी 10 रन जोड़कर आउट हो गए।
इसके अलावा चौथे दिन भारत ने ऋषभ पंत (9) का बहुमूल्य विकेट भी खो दिया।
श्रेयस अय्यर (29*) और रविचंद्रन अश्विन (42*) ने आठवें विकेट के लिए 71* रन जोड़ते हुए भारत को जीत दिला दी।
गेंदबाजी
ऐसी रही बांग्लादेश की गेंदबाजी, मिराज ने किया कमाल
आसान लक्ष्य के बावजूद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने उसका बचाव करने के लिए पूरा जोर लगा दिया।
मेहदी हसन मिराज टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 19 ओवर में 63 रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डाले। 3.3 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने चार ओवर तो मेडन ही फेंके।
कप्तान शाकिब ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए 50 रन देकर दो भारतीय बल्लेबाजों के आउट किया।
मेहदी हसन मिराज
मेहदी ने नौवीं बार लिए टेस्ट में पांच विकेट, भारत के खिलाफ पहला
25 वर्षीय मेहदी ने इस मुकाबले में चैंपियन प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
उन्होंने टेस्ट करियर में नौवीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है।
भारत के खिलाफ उन्होंने पहली बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं, भारत के खिलाफ ये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
भारत के खिलाफ वे अब तक कुल पांच टेस्ट मैचों में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं।
मेहदी अब तक 37 टेस्ट में 146 विकेट ले चुके हैं।
कमजोरी
तीसरे दिन ऐसे लड़खड़ाया भारत
भारत जैसी मजबूत टीम आसान लक्ष्य के सामने भी टीम लड़खड़ा गई।
मैच के तीसरे दिन भारत ने अंतिम सत्र में 45 रन बनाने में ही चार विकेट गंवा दिए।
मेहमानों का पहला विकेट तीसरे ओवर में ही गिर गया, जब कप्तान केएल राहुल (2) शाकिब के शिकार बन गए।
इसके बाद भी शुभमन गिल (7), चेतेश्वर पुजारा (6) और विराट कोहली (1) के रूप में नियमित विकेट गिरते रहे।
अक्षर पटेल (26) और जयदेव उनादकट (3) नाबाद रहे थे।
चिंता की बात
पिछली 10 टेस्ट पारियों से अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं कोहली
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पिछली दस टेस्ट पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं। 10 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ कुल 186 रन ही निकले हैं।
कोहली की पिछली 10 टेस्ट पारियां इस प्रकार हैं:
1 रन बनाम बांग्लादेश
24 रन बनाम बांग्लादेश
19* रन बनाम बांग्लादेश
1 रन बनाम बांग्लादेश
20 रन बनाम इंग्लैंड
11 रन बनाम इंग्लैंड
13 रन बनाम श्रीलंका
23 रन बनाम श्रीलंका
45 रन बनाम श्रीलंका
29 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका
गिरावट
टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार 50 से नीचे गिरा कोहली का औसत
भारत और कोहली के लिए एक बड़ी चिंता का कारण ये है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 50 से नीचे (48.91) आ गया है।
यह दूसरा मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में कोहली का औसत 50 से नीचे गिरा है। कोहली के टेस्ट शतकों का अकाल इस साल भी दूर नहीं हो पाया।
उन्होंने पिछला टेस्ट 22 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। उसके बाद से 2020, 2021 और अब 2022 में भी वे खाली हाथ रहे।
बांग्लादेश बनाम भारत
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के अजेय रिकॉर्ड रहा बरकरार
दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही भारत ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में जीत के अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा है।
अब तक दोनों देशों के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 11 में जीत दर्ज की है और दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
बांग्लादेश की सरजमीं पर खेले गए नौ टेस्ट में से सात में भारत जीता है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं।