खिलाड़ियों के लिए BCCI के नए चयन मापदंड क्या हैं और क्या है डेक्सा टेस्ट?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से रविवार को एक रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई थी। इस मीटिंग का उद्देश्य पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण और 2023 में प्रदर्शन सुधार के लिए रणनीति तैयार करना था। बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ ही इस मीटिंग में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे। मीटिंग में सभी फॉर्मेटों के चयन के लिए नए मापदंडों पर आम राय बनी, आइए उनके बारे में जानें।
क्या होंगे चयन के नए मापदंड?
BCCI ने यो-यो फिटनेस टेस्ट को चयन मापदंड के रूप में फिर से पेश किया। वैसे भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के लिए यो-यो टेस्ट कोई नई अवधारणा नहीं है। कुछ साल पहले भी टीम के सदस्यों को टीम में शामिल होने के लिए ये टेस्ट पास करना होता था। उस टेस्ट में जिन लोगों के उच्चतम स्कोर थे, उन्हें 'सुपर फिट' माना जाता था, जबकि खराब अंक हासिल करने वालों को फिटनेस के स्तर पर काम करना होता था।
क्या होता है यो-यो फिटनेस टेस्ट?
इस टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों की फिटनेस और चुस्ती-फुर्ती का आकलन किया जाता है। ये एक तरह का रनिंग टेस्ट होता है जिसमें खिलाड़ियों को दो छोर (20 मीटर दूरी) के बीच तेजी से दौड़कर अपनी फिटनेस साबित करनी होती है। इस टेस्ट में कुल 23 लेवल होते हैं। अलग-अलग देशों में इस टेस्ट के पैमाने अलग-अलग हैं। भारतीय खिलाड़ियों के लिए इस टेस्ट को पास करने के लिए 16.5 अंक निर्धारित किए गए हैं।
क्या है डेक्सा, जो होगा चयन का आधार?
वैसे यो-यो फिटनेस टेस्ट के अलावा चयन के लिए एक नया मापदंड भी चर्चा में है जिसे 'डेक्सा टेस्ट' कहा जा रहा है। डेक्सा टेस्ट एक प्रकार का स्कैन है, जो हड्डी की ताकत को मापने के लिए एक्स-रे तकनीक के जरिए किया जाता है। इस टेस्ट के जरिए यह पता चल सकेगा कि खिलाड़ी शारीरिक रूप (हड्डी) से कितना फिट है। इस टेस्ट से खिलाड़ियों की चोट के मामलों में कमी आने की उम्मीद है।
10 मिनट में हो जाता है डेक्सा टेस्ट
सामान्य भाषा में कहा जाए तो डेक्सा एक प्रकार का बोन डेंसिटी टेस्ट (BDT) है। इस टेस्ट में 10 मिनट से भी कम का समय लगता है और किसी प्रकार का कोई दर्द भी नहीं होता। इस टेस्ट में दो बीम बनती है जो हड्डियों का एक्स-रे करती है, जिससे पता चल जाता है कि हड्डी की मोटाई कितनी है और उसकी मजबूती कितनी है। जिस मशीन के द्वारा यह टेस्ट किया जाता है उसे 'डेक्सा मशीन' कहा जाता है।
वनडे विश्व कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट
BCCI की बैठक में भारतीय टीम के कप्तान और कोच के अलावा बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भाग लिया। बैठक के दौरान वनडे विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ-साथ खिलाड़ी की उपलब्धता, कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में वनडे विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट भी किया, जिनके नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।