
BCCI के नए दो किलोमीटर दौड़ टेस्ट में फेल हुए छह भारतीय क्रिकेटर्स- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए एक नए टेस्ट को लेकर आई है।
08:30 मिनट में खिलाड़ियों को दो किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और इसे ट्रेनिंग प्रोग्राम में पिछले महीने ही शामिल कर लिया गया था।
अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में छह भारतीय क्रिकेटर्स इस नए टेस्ट में फेल हो गए हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
फेल हुए खिलाड़ी
नए टेस्ट में फेल हुए ये खिलाड़ी
रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन, ईशान किशन, नितीश राणा, राहुल तेवतिया, सिद्धार्थ कौल और जयदेव उनादकट नए टेस्ट में फेल हुए हैं।
चूंकि यह नया टेस्ट है, इसलिए फेल हुए खिलाड़ियों को निश्चित समय पर एक और मौका दिया जाएगा।
हालांकि, जो खिलाड़ी दोबारा फेल होंगे उनका इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए चुना जाना मुश्किल हो जाएगा।
बता दें अगले महीने पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है।
समय
दौड़ के लिए इतना दिया जाता है समय
तेज गेंदबाजों को दो किलोमीटर की यह दौड़ आठ मिनट और 15 सेकेंड में पूरी करनी होती है।
बल्लेबाज, विकेटकीपर्स और स्पिनर्स को दौड़ पूरी करने के लिए आठ मिनट और 30 सेकेंड का समय दिया जाएगा।
इससे अलग सभी के लिए यो-यो टेस्ट का न्यूनतम स्तर 17.1 ही रहेगा।
नए नियमों के आने पर एलीट एथलीट्स से उम्मीद है कि वे छह मिनट में दौड़ पूरी करेंगे और नए लोग इसके लिए 15 मिनट लेंगे।
क्या आप जानते हैं?
यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं कुछ खिलाड़ी
2018 में मोहम्मद शमी, अंबाती रायडू और संजू सैमसन यो-यो टेस्ट में फेल हुए थे। इसी कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी।
यो-यो टेस्ट
भारतीय टीम में आने के लिए यो-यो है सबसे जरूरी टेस्ट
BCCI ने कुछ सालों पहले यो-यो टेस्ट की शुरुआत की थी और नेशनल टीम में सिलेक्शन के लिए यह सबसे जरूरी टेस्ट बन गया है।
इसमें 20 मीटर के फासले पर दो कोन रखे जाते हैं और खिलाड़ियों के इनके बीच दौड़ना होता है।
खिलाड़ी जब दौड़ते हैं, तब बीप बजती है और एक मिनट बाद यह जल्दी-जल्दी बजने लगती है।
यदि खिलाड़ी बीप से पहले दौड़ नहीं पाता तो टेस्ट रोक दिया जाता है।
शेड्यूल
भारत बनाम इंग्लैंड लिमिटेड ओवर्स सीरीज का पूरा कार्यक्रम
12 मार्च: पहला टी-20, अहमदाबाद।
14 मार्च: दूसरा टी-20, अहमदाबाद।
16 मार्च: तीसरा टी-20, अहमदाबाद।
18 मार्च: चौथा टी-20, अहमदाबाद।
20 मार्च: पांचवा टी-20, अहमदाबाद।
23 मार्च: पहला वनडे, पुणे।
26 मार्च: दूसरा वनडे, पुणे।
28 मार्च: तीसरा वनडे, पुणे।