श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, हार्दिक को टी-20 टीम की कमान
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BBCI) की सीनियर चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (27 दिसंबर) को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की।
चयन समिति ने वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय दोनों सीरीज के लिए टीमों की घोषणा की है।
टी-20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है, वहीं वनडे टीम की कप्तानी नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही संभालेंगे।
आइये जानते हैं टीम से जुड़ी विस्तृत जानकारी।
बयान
चयन समिति ने रोहित को लेकर क्या कहा?
चयन समिति ने रोहित और अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने कहा, "रोहित को अभी 100 प्रतिशत फिट होने के लिए समय चाहिए। हम उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। वनडे में काम के बोझ को देखते हुए यह स्वाभाविक है कि वे वनडे में वापसी करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह NCA में वापस आ गए हैं। अगर वे फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो वे चयन के पात्र होंगे।"
कठोर फैसले
चयन समिति ने लिए कठोर फैसले
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली बर्खास्त चयन समिति ने श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में कुछ चौंकाने वाले बदलाव किए हैं।
चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को भारत की टी-20 और वनडे दोनों फॉर्मेट से बाहर कर दिया है।
अनुभवी शिखर धवन को भी वनडे में से बाहर रखा गया है।
इसके अलावा खराब फॉर्म के चलते आलोचना झेल रहे केएल राहुल को वनडे में उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है। पांड्या उनकी जगह नए उपकप्तान होंगे।
भारतीय टीम
भारत की वनडे और टी-20 टीम
भारत की टी-20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
शेड्यूल
टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज का शेड्यूल
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है:
टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज शेड्यूल:
पहला मैच: 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा मैच: 5 जनवरी, पुणे
तीसरा मैच: 7 जनवरी, राजकोट
वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला मैच: गुवाहाटी
दूसरा मैच: कोलकाता
तीसरा मैच: तिरुवनंतपुरम